May 6, 2024 : 4:12 AM
Breaking News
करीयर

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी ने जारी किया स्टेट एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट, वेबसाइट और वॉट्सएप के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • Hindi News
  • Career
  • UPSEE 2020| Dr. APJ Abdul Kalam University (AKTU) Has Released The Results Of The State Entrance Exam, Check The Results Through The Website And WhatsApp

21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्नीकल इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (AKTU) ने उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsee.nic.in या AKTU वॉट्सएप चैटबॉट के जरिए +91 5222336810 पर रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स को प्रदेश में 755 इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा।

91.78% रहा पास प्रतिशत

इस साल परीक्षा में कुल 1,60,610 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे। इसमें से 1,34,050 परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 1,23,027 ने सफलता हासिल की है। पास हुए कैंडिडेट्स मे 31,614 महिला, 91,411 पुरुष और दो ट्रांसजेंडर थे। इस साल पास प्रतिशत कुल 91.78% रहा। साल 2020 में कुल 1,35,793 सीटों पर एडमिशन होंगे। इनमें बीटेक के लिए 73,151, बी फार्मा में 24,523, एमबीए में 25,562 शामिल हैं।

सबजेक्ट वाइज पास परसेंटेज

सबजेक्ट परसेंटेज
बी. टेक 93.09%
बी. फार्मा 80.99%
बी. आर्क 98.97%
एमबीए 99.10%
एमसीए 99.46%

वॉट्सएप के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट:

  • अपने फोन में AKTU वॉट्सएप चैट नंबर +91 5222336810 सेव करें।
  • अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपना वॉट्सएप खोलें।
  • यहां ‘रिजल्ट’ टाइप करें और इसे चैटबॉट में भेजें।
  • आपका स्कोर आपको वॉट्सएप पर भेज दिया जाएगा।

वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsee.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
  • जानकारी डालते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले।

Related posts

Sarkari Naukri LIVE Updates: राज्य के इन सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्तियां, देखें डिटेल्स

Admin

विदेशों में पढ़ने के शौकीन स्टूडेंट्स को फीस सहित कई तरह की छूट दे रही हैं यह चुनिंदा ग्लोबल यूनिवर्सिटीज

News Blast

OSSSC RI Recruitment 2021: रेवेन्यू इंस्पेक्टर के 586 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें डिटेल्स

News Blast

टिप्पणी दें