May 18, 2024 : 2:22 PM
Breaking News
MP UP ,CG

आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार समेत तीन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, इंद्रकांत त्रिपाठी ने लगाए थे रिश्वत मांगने के आरोप

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Non bailable Warrant Issued Against Three Including IPS Manilal Patidar In The Death Of Indrakant Tripathi In The Case Of Mahobad Crusher Businessman

लखनऊ/ महोबा16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

महोबा जिले में क्रशर कारोबारी की मौत के मामले में अदालत ने आईपीएस मणिलाल पाटीदार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। फाइल फोटो

  • महोबा में बीते 8 सितंबर को कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी कार में गोली लगने से मौत हो गई थी
  • घटना से एक दिन पहले कारोबारी ने एक वीडियो जारी कर एसपी मणिलाल पर लगाए थे आरोप

उत्तर प्रदेश के महोबा में क्रशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी के मौत के मामले में आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ लखनऊ की विशेष कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। उनके साथ दो अन्य पुलिसकर्मी दरोगा देवेंद्र शुक्ला और कांस्टेबल अरुण यादव के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया है।

पाटीदार के खिलाफ कबरई थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 234 / 20 धारा 306 / 387 / 120 बी / 504 /506 7 /8 /12 /2013 के मुकदमा दर्ज है। आईपीएस मणिलाल पाटीदार का अब तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत का मामला
महोबा में बीते 8 सितंबर को कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर अपनी ही कार में गोली लगने से घायल हालात में मिले थे। उन्हें कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 11 सितंबर को उनकी मौत हो गई थी। इस घटना से एक दिन पहले कारोबारी ने एक वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसमें उन्होंने महोबा के तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।

मुख्यमंत्री योगी ने की थी आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर कार्रवाई
क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी वीडियो में कह रहे थे कि उनके द्वारा रिश्वत देने में असमर्थता जताने पर आईपीएस मणिलाल पाटीदार ने उन्हें जान से मरवाने व फर्जी मुकदमे में फंसाने धमकी भी दी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारोबारी के इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्कालीन एसपी महोबा मणिलाल को निलंबित कर दिया था। साथ ही आईपीएस, कबरई थाना प्रभारी देवेंद्र शुक्ला सहित 4 लोगों के खिलाफ हत्या की साजिश, हत्या का प्रयास व भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया था।

Related posts

कोयला लोड ट्रक नाले में गिरा, ड्राइवर की मौत, क्लीनर गंभीर रूप से घायल हुआ

News Blast

सतना में एक्सीडेंट में सात लोगों की मौत, पांच घायल

News Blast

फसल सर्वे की रफ्तार धीमी इसलिए बांझ फसल की कटाई कर रबी की तैयारी में जुट गए किसान

News Blast

टिप्पणी दें