May 18, 2024 : 4:00 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

WhatsApp पर कैसे शेयर करें अपनी लोकेशन? Live लोकेशन और Current लोकेशन में क्या है फर्क?

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नए फीचर्स अपडेट करता रहता है. व्हाट्सऐप का ऐसा ही एक बड़े काम का फीचर है व्हाट्सऐप लोकेशन. इस फीचर से आप अपने फ्रेंड्स या किसी भी फैमिली मेंबर को अपनी लोकेशन भेज सकते हैं. आप अपनी सेफ्टी के लिए भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप कहीं अनजान जगह पर जा रहे हैं तो अपनी लोकेशन किसी फ्रेंड या फैमिली मेंबर को शेयर कर सकते हैं. व्हाट्सप्प की हेल्प से आप अपनी करंट या लाइव लोकेशन शेयर कर सकते है. जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा और लाइव लोकेशऩ और करंट लोकेशन में क्या फर्क है.

लाइव और करंट लोकेशन में क्या अंतर है?
अगर आप किसी को अपनी current location भेज रहे हैं तो यह आपकी वो location होगी जहां पर आप इस समय मौजूद हैं जबकि अगर आप live location भेजते हैं तो यह आपकी वो location होगी जहां पर आप है और यह location आपके move hone के साथ साथ बदलती रहेगी. मतलब लाइव लोकेशन फिक्स नहीं है जबकि current location फिक्स लोकेशन होती है.
व्हाट्सऐप पर कैसे शेयर करें अपनी लोकेशन
1- सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करें
2- अब Chat ऑप्शन पर जायें
3- अब आप जिसे अपनी लोकेशन भेजना चाहते हैं उसका नाम सेलेक्ट करें और उससे होने वाली आपनी Chat ओपन करें
4- यहां व्हाट्सप्प Chat में नीचे की ओर आपको पेपर क्लिप जैसा अटैचमेंट का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें
5- यहां अब Location ऑप्शन को सेलेक्ट करें
6- आपको यहां Send Your Current Location और Share Live Location दो options दिखेंगे, आप अपने हिसाब से कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करके भेज सकते हैं
7- लोकशन सेलेक्ट करने के बाद Send पर क्लिक करें

Related posts

Realme Dizo Launches Beard Trimmer And Hair Dryer And Buds 2 Neo In India Under Realme TechLife

Admin

इंदौर में नाबालिग ने स्कूल में बताई ज्यादती की बात, सौतेला पिता गिरफ्तार

News Blast

Nokia 110 4G फोन HD वॉइस कॉलिंग फीचर के साथ भारत में हुआ लॉन्च, 3 हजार से भी कम है कीमत

News Blast

टिप्पणी दें