May 20, 2024 : 11:12 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Tips: आपने WhatsApp मैसेज पढ़ा है या नहीं इस ट्रिक से कोई नहीं जान पाएगा

इंस्टेंट मैसेज के लिए WhatsApp आज पूरी दुनिया में पॉपुलर हो चुका है. लगातार यूजर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है. WhatsApp के जरिये मैसेज, तस्वीरें और वीडियो भेजना और प्राप्त करना बेहद आसान है. जब से ब्लू टिंक नोटिफिकेशन आया है, तब से चीजों में काफी बदलाव आया है. दूसरों ने आपका मैसेज पढ़ा या नहीं पढ़ा यह जानने के लिए आपको ब्लूटिक ऑन रखनी होती है, लेकिन ऐसा करने पर आप दूसरों के WhatsApp मैसेज को सीक्रेट तरीके से नहीं पढ़ सकते हैं.

अगर आप किसी मैसेज को पढ़ लेते हैं तो वह डबल ब्लू टिक बनकर स्क्रीन पर दिखेगा, जो बताएगा कि आपका मैसेज पढ़ लिया गया है. लेकिन अगर आप चाहते हैं किसी को पता न चले कि आप ने मैसेज पढ़ा या नहीं तो इसके भी कुछ टिप्स हैं. यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं.

सबसे पहले आपको अपने फोन पर व्हाट्सएप नोटिफिकेशन ऑन करनी होगी.
किसी के द्वारा WhatsApp मैसेज करने का इंतजार करें.
जैसे ही कोई WhatsApp मैसेज करे, तो उसे बिना स्वाईप किए, डिवाइस को अनलॉक करें.
फोन पर आए WhatsApp नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ने के लिए देर तक प्रेस डाउन करें. इससे आप मैसेज को नोटिफिकेशन में ही पढ़ सकेंगे.
इस ट्रिक को इस्तेमाल करते वक्त ध्यान दें कि आप नोटिफिकेशन को पढ़ने से पहले स्वाइप ना करें.
ध्यान रहे कि ये ट्रिक सिर्फ उन स्मार्टफोन पर काम करती है, जो एंड्रॉयड वर्जन 9.0 पर या उससे ऊपर और आईओएस 13 काम करते हैं.
उम्मीद है दिए गये टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे.

ये भी पढ़ें

डिलीट Whatsapp चैट को कैसे रिकवर करें? जानिए आसान ट्रिक

अपनी फेवरेट चैट को रखें सबसे ऊपर, जानिए क्या है WhatsApp का पिन फीचर?

Related posts

फ्यूल की बचत: मैग्नाइट, सोनेट, नेक्सन या हुंडई वेन्यू, किस सब-कॉम्पैक्ट SUV में मिलेगा सबसे ज्यादा माइलेज? अलग-अलग वैरिएंट्स की पूरी डिटेल

Admin

Reliance AGM 2021 Livestream: How to watch Jio 5G Jio Google 5G Phone JioBook Jio Laptop Launch Event Online Mukesh Ambani

Admin

अग्निपथ योजना में जाति और धर्म पूछे जाने पर सेना का जवाब- यह नया नहीं, अंतिम संस्कार में पड़ती है जरूरत

News Blast

टिप्पणी दें