May 20, 2024 : 3:34 AM
Breaking News
बिज़नेस

सिर्फ 20 करोड़ रुपए की पूंजी के साथ खोल सकेंगे माइक्रो इंश्योरेंस कंपनी, इरडा की एक समिति ने शुरुआती पूंजी सीमा को कम करने का दिया सुझाव

  • Hindi News
  • Business
  • Irdai Panel For Lower Entry Level Capital For Micro Insurance Companies

नई दिल्ली13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

समिति ने कहा कि देश में ज्यादा से ज्यादा आबादी को इंश्योरेंस के दायरे में लाना है, तो अन्य देशों की तरह भारत को भी ज्यादा कंपनियों को इस सेक्टर में आकर्षित करना होगा

  • माइक्रो इंश्योरेंस कंपनी खोलने के लिए अभी कम से कम 100 करोड़ रुपए की शुरुआती पूंजी लगाना जरूरी होता है
  • शुरुआती पूंजी सीमा कम करने से देश में माइक्रो इंश्योरेंस सेगमेंट का तेजी से विकास हो सकता है

इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा की एक समिति ने स्टैंडअलोन माइक्रो-इंश्योरेंस कंपनी शुरू करने के लिए शुरुआती पूंजी की सीमा को घटाकर 20 करोड़ रुपए करने का सुझाव दिया है। वर्तमान कानून के तहत अभी कम से कम 100 करोड़ रुपए की शुरुआती पूंजी लगाकर ही माइक्रो-इंश्योरेंस कंपनी खोली जा सकती है। समिति का मानना है कि शुरुआती पूंजी सीमा को कम करने से देश में माइक्रो-इंश्योरेंस सेगमेंट का तेजी से विकास हो सकता है।

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने माइक्रो-इंश्योरेंस को बढ़ावा देने पर सुझाव देने के लिए इस समिति का गठन किया था। समिति ने कहा कि देश में ज्यादा से ज्यादा आबादी को इंश्योरेंस के दायरे में लाना है, तो अन्य देशों की तरह भारत को भी ज्यादा कंपनियों को इस सेक्टर में आकर्षित करना होगा। समिति ने 2013 की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि देश की सिर्फ 9 फीसदी आबादी तक माइको-इंश्योरेंस सेक्टर पहुंच पाया है, जो देश के संभावित माइक्रो-इंश्योरेंस बाजार का 14.7 फीसदी है।

कोरोना संकट में इंश्योरेंस सेक्टर का विकास पहले से ज्यादा जरूरी

समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोनावायरस महामारी के मौजूदा दौर में यह और भी ज्यादा जरूरी है। महामारी के कारण लाखों लोगों की नौकरी चली गई है और असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों पर इसका ज्यादा असर पड़ा है। इसके कारण लोग गरीबी की तरफ बढ़ रहे हैं और पहले से ज्यादा असुरक्षित जीवन जी रहे हैं।

एक ही कंपनी के जरिये लाइफ और नॉन-लाइफ दोनों कारोबार करने की मिले इजाजत

समिति ने यह भी सुझाव दिया कि माइक्रो-इंश्योरेंस कंपनियों को एक ही इकाई के अंदर लाइफ और नॉन-लाइफ दोनों कारोबार करने की इजाजत दी जानी चाहिए। रिपोर्ट में कहा गया कि इरडा और/या केंद्र सरकार को देशभर में इस कारोबार को बढ़ावा देने के लिए एक माइक्रो-इंश्योरेंस डेवलपमेंट फंड बनाना चाहिए। समित का गठन फरवरी 2020 में किया गया था।

Related posts

क्या सेलिब्रिटीज चाइनीज ब्रैंड्स का प्रचार करते रहेंगे? चीनी प्रोडक्ट के विज्ञापन से करोड़ों कमाने वाले सलमान खान, दीपिका पादुकोण-रणबीर सिंह जैसे किसी स्टार नहीं किया विज्ञापन छोड़ने का ऐलान

News Blast

शहरी गरीबों के लिए होनी चाहिए मनरेगा जैसी योजना, सरकार ला सकती है और प्रोत्साहन पैकेज: आशिमा गोयल

News Blast

16 अगस्त तक 9 IPO की तैयारी:20 हजार करोड़ रुपए जुटा सकती हैं कंपनियां, मार्च तक IPO में मिलेगा निवेश का भरपूर मौका

News Blast

टिप्पणी दें