May 19, 2024 : 2:50 AM
Breaking News
बिज़नेस

वीवो Y20 और रियलमी 6i की कीमतें एक समान लेकिन स्पेसिफिकेशन में है बड़ा अंतर, देखिए कौन किस पर भारी और किसे खरीदने फायदा का सौदा

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Vivo Y20 Review| Vivo Y20 And Realme 6i Prices Are Similar But There Is A Big Difference In Specification, See Who Is Best

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वीवो Y20 में तीन कैमरे हैं। प्राइमरी कैमर के तौर पर 13 मेगापिक्सल का लेंस है, साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर भी है।

  • वीवो Y20 के 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 12990 रु. और 6GB रैम वैरिएंट की कीमत 13990 रु. है।
  • रियलमी 6i के 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 12999 रु. और 6GB रैम वैरिएंट की कीमत 13999 रु. है।

कुछ समय पहले ही वीवो Y20 स्मार्टफोन लॉन्च किया। अपनी कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर फोन काफी सुर्खियों में रहा। कंपनी ने इसे बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है और इसलिए इस फोन की कीमत काफी कम रखी गई है। सस्ता होने के बावजूद अपने खूबसूरत बैक पैनल की बदौलत यह फ्लैगशिप फोन का फील देता है। वीवो Y20 में क्या कुछ नया मिलेगा, कौन से फीचर्स हैं जो इसे खास बनाते हैं और क्या यह फोन वैल्यू फोर मनी है। इन सभी बातों को इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं…

कितनी है वीवो Y20 की कीमत?

  • ऑफिशियल साइट पर फोन के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 12990 रुपए जबकि 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत 13990 रुपए है।
  • कंपनी इस फोन पर एक्सचेंज बोनस और कैश बैक समेत कई ऑफर दे रही है। फोन प्यूरिस्ट ब्लू और ओब्सीडियन ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
  • फ्लिपकार्ट फोन पर 12400 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है, हालांकि एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।

फोन का बेस्ट पार्ट क्या है?

पहला: फोन का ओवरऑल डिजाइन

  • फोन देखने में काफी खूबसूरत है। अगर आप स्टाइलिश फोन ढूंढ रहे हैं तो इस पर आपकी तलाश खत्म हो सकती है। प्यूरिस्ट कलर में फोन का बैक पैनल काफी प्रीमियम लगता है।
  • साथ ही इसका रेक्टेंगल शेप रियर कैमरा सेटअप, फ्लैगशिप फोन जैसा फील देता है। फोन दिखने में काफी बढ़िया है, लाइटवेट होने के साथ स्लिम भी।
  • इसका वजन सिर्फ 192 ग्राम और डायमेंशन 164.4×76.3×8.4 एमएम है।

दूसरा: साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर

  • सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फोन में फेस-अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है लेकिन खास बात यह है कि फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो इस प्राइस सेगमेंट के फोन में कम ही देखने को मिलता है।
  • यह काफी एक्यूरेसी से काम करता है, पलक झपकते ही यह फोन अनलॉक कर देता है। बैक पैनल या इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस अन्य फोन की तुलना में वीवो Y20 का फिंगरप्रिंट सेंसर को इस्तेमाल करना काफी आसान और सुविधाजनक है।

तीसरा: मैक्रो लेंस

  • फोन में तीन कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा के तौर पर 13 मेगापिक्सल का लेंस है, साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर भी है।
  • हमने इसके कैमरे की टेस्टिंग की, जिससे लिए फोटो के सैंपल आप वीडियो में देख सकते हैं। सबसे बढ़िया इसका मैक्रो लेंस लगा। जूम करने पर भी मैक्रो लेंस से लिए गए फोटोज में ब्लर होने जैसी शिकायत नहीं आई।
  • प्रोफेशनल फोटोग्राफी जैसे शॉट्स तो नहीं लिए जा सकेंगे लेकिन रेगुलर फोटो या सेल्फी लेना हो, तो कैमरा निराश नहीं करेगा। हालांकि, जूम करने पर ऑब्जेक्ट ब्लर हो रहा था।

बाजार में किससे होगा मुकाबला

  • कीमत के हिसाब से देखे तो बाजार में इसका सबसे क्लोज कॉम्पीटिटर रियलमी 6i है।
  • रियलमी 6i के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 12999 रुपए जबकि 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत 13999 रुपए है। चलिए स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन से देखते हैं, एक जैसी कीमत के बावजूद कौन किस पर भारी है…
वीवो Y20 रियलमी 6i
डिस्प्ले साइज 6.51 इंच 6.50 इंच विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट
डिस्प्ले टाइप HD+ IPS Full HD+ In-cell LCD
ओएस फनटच ओएस, 10.5 बेस्ड एंड्रॉयड 10 एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 460 मीडियाटेक हीलियो G90T
रैम+रोम 4GB+64GB/6GB+64GB 4GB+64GB/6GB+64GB
एक्सपेंडेबल 256GB 256GB
रियर कैमरा 13MP+2MP+2MP 48MP+8MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP (वॉटरड्रॉप नॉच) 16MP (इन-डिस्प्ले)
बैटरी 5000mAh विद 18W फास्ट चार्जिंग 4300mAh विद 30W फ्लैश चार्ज
सिक्योरिटी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
  • स्पेसिफिकेशन टेबल में देखा जा सकता है कि 5000mAh के साथ बैटरी कैपेसिटी में वीवो Y20 आगे है तो 4300mAh के साथ रियलमी 6i थोड़ा पीछे हैं, हालांकि रियलमी 6i में 30W फ्लैश चार्ज सपोर्ट मिलता है और कंपनी बॉक्स में ही 20W का चार्जर दे रही है जबकि वीवो Y20 में सिर्फ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, बॉक्स में ही 18W चार्जर मिल जाएगा।
  • कैमरा की बात करें तो रियलमी 6i चार रियर कैमरे के साथ कहीं आगे है। रियलमी 6i में 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, जो पंच-होल कट-आउट में फिट है। जबकि वीवो Y20 में सिर्फ 13 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल लेंस, जो वॉटरड्रॉप नॉच में फिट है। यानी कैमरे के मामले में साफतौर पर रियलमी 6i काफी बेहतर नजर आ रहा है।
  • डिस्प्ले की बात करें तो वीवो Y20 में जहां सिर्फ एचडी प्लस डिस्प्ले मिल रहा है, वहीं रियलमी 6i में उसी प्राइस रेंज में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 90 हर्टज़ रिफ्रेश्ड रेट के साथ आता है।
  • यानी अब फैसला आपके ऊपर है, अगर आप कैमरा फोकस्ड फोन चाहते हैं तो रियलमी 6i एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है लेकिन अगर आप फ्लैगशिप और स्टाइलिश सा दिखने वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो वीवो Y20 एक बेहतर ऑप्शन नजर आता है।

ये भी पढ़ सकते हैं…

1. वीवो X50 प्रो के गिंबल कैमरा सिस्टम से कर सकते हैं स्टेबल वीडियो शूट, जानिए क्या सिर्फ कैमरे के लिए इस पर 50 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी?

2. इंफिनिक्स हॉट 10 में है 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, जानिए क्या रेडमी 9 प्राइम और रियलमी C15 की जगह इस पर 10 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी?

3. पोको M2 में है 6.53 इंच डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी, कंपनी का दावा- 6GB रैम वाला भारत का सबसे किफायती फोन, जानिए क्या इसे खरीदना होगा फायदे का सौदा?

Related posts

रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM 15 जुलाई को, वर्चुअल तरीके से होगी एनुअल मीटिंग

News Blast

बीएसई सेंसेक्स में 450 और निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी बैंक इंडेक्स में भी 450 अंकों की तेजी, इंडसइंड बैंक का शेयर 4% ऊपर

News Blast

गोल्ड-सिल्वर अपडेट:आज सराफा बाजार में बढ़ी सोने-चांदी की चमक, दिवाली तक 50 हजार तक जा सकता है सोना

News Blast

टिप्पणी दें