May 15, 2024 : 5:35 AM
Breaking News
MP UP ,CG

बांदा आरटीओ की सरकारी गाड़ी से कुचलकर किशोर समेत दो की मौत, तीन महिलाओं समेत चार घायल

प्रतापगढ़15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतापगढ़ में हादसे के बाद पलटी आरटीओ बांदा की सरकारी गाड़ी।

  • लालगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला, पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बुधवार की शाम बांदा के आरटीओ की तेज रफ्तार बोलेरो जीप ने एक किशोर समेत दो लोगों को कुचल दिया। इससे दोनों की मौत हो गई। घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सगरासुंदरपुर बाजार के पास का है। इस हादसे में बोलेरो सवार चार लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बोलेरो ड्राइवर को हिरासत में लिया है।

बांदा जिले में तैनात आरटीओ देवमनी भारती का घर प्रतापगढ़ जिले में है। बुधवार को उनकी भतीजी की मौत हो गई थी। इसलिए आरटीओ के परिजन उनकी सरकारी गाड़ी (UP 32 EM 9000) में सवार होकर गांव जा रहे थे। लेकिन लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सगरासुंदरपुर बाजार के पास बाइक सवार सूफियान (20 साल) और अमीर (14 साल) को टक्कर मार दिया।

हादसे के बाद बोलेरो पलट गई। जबकि दोनों की मौत हो गई। बोलरो में सवार तीन महिलाएं व एक पुरुष घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बोलेरो के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।

Related posts

जबलपुर से मंडला जा रही बस पलटी, 6 यात्री घायल

News Blast

मुझे तो भरोसा ही नहीं था कि कमलनाथ इतनी मेहनत कर लेंगे, काम करते-करते उनकी तबीयत खराब हो जाती है

News Blast

MP की हनी ट्रैप गैंग को जमानत:आरोपियों के वकील बोले- जांच पूरी हो गई, केस लंबा चलेगा; श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन और मोनिका दो साल बाद जेल से बाहर आएंगी

News Blast

टिप्पणी दें