May 5, 2024 : 2:14 PM
Breaking News
खेल

नादिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ओपन एरा में पहली क्वालिफायर खिलाड़ी बनीं; मेन्स सिंगल्स में पहली बार डिएगो श्वार्ट्जमैन ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे

  • Hindi News
  • Sports
  • Nadia Became The First Qualifier Player In The Open Era To Reach The Semi finals; Diego Schwartzman Reaches The Semifinals Of Grand Slam For The First Time In Men’s Singles

पेरिस9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मेन्स सिंगल्स में 12 वी सीड डिएगो श्वार्ट्जमैन ने तीसरी सीड डोमनिक थिएम को 7-6 (1) 5-7 6-7 (6) 7-6 (5) 6-2 से हराया। दोनों के बीच यह मुकाबला 5 घंटे 8 मिनट तक चला।

  • वर्ल्ड नंबर 131 नादिया पोडोरोस्का ने नंबर-5 एलिना स्वितोलिना को 6-2, 6-4 से हराया
  • डिएगो श्वार्ट्जमैन ने डोमनिक थिएम को 7-6 (1) 5-7 6-7 (6) 7-6 (5) 6-2 से हराया

फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम के महिला सिंगल्स में उलटफेर का दौर जारी है। अब गैरवरीय नादिया पोडोरोस्का ने तीसरी सीड एलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची हैं। अर्जेंटीना की वर्ल्ड नंबर 131 नादिया ने वर्ल्ड नंबर-5 यूक्रेन की स्वितोलिना को 6-2, 6-4 से हराया। 23 साल की नादिया फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ओपन एरा में पहली क्वालिफायर खिलाड़ी बन गई हैं।

ओपन एरा से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली एरा तीसरी खिलाड़ी

वे किसी भी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ओपन एरा में सिर्फ तीसरी महिला खिलाड़ी हैं। इससे पहले, एलेक्जेंड्रा स्टीवेनसन 1999 विंबलडन और क्रिस्टीन डोरे 1978 आॅस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं।

2004 के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी

नादिया फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 2004 के बाद पहली अर्जेंटीनियाई खिलाड़ी हैं। जहां उनका सामना इगा स्वातेक और मार्टिना ट्रेविसान के मुकाबले की विजेता से होगा।

श्वार्ट्जमैन और थिएम के बीच 5 घंटे से ज्यादा समय तक चला मुकाबला

मेन्स सिंगल्स में 12 वी सीड डिएगो श्वार्ट्जमैन ने तीसरी सीड डोमनिक थिएम को 7-6 (1) 5-7 6-7 (6) 7-6 (5) 6-2 से हराया। दोनों के बीच यह मुकाबला 5 घंटे 8 मिनट तक चला। डिएगो पहली बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

कोलिंस पहली बार क्वार्टर फाइनल में
अमेरिका की डेनियल रोस कोलिंस पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं। गैरवरीय कोलिंस ने 30वीं सीड ट्यूनीशिया की ओंस जेबुर को 6-4, 4-6, 6-4 से हराया। कोलिंस का सामना अपने ही देश की चौथी सीड सोफिया केनिन से होगा। वहीं, पुुरुष सिंगल्स में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। 17वीं सीड कारेनो ने जर्मनी के डेनियल अल्टमेयर को 6-2, 7-5, 6-2 से हराया।

Related posts

The Supreme Court is right on cryptocurrency

Admin

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वकार ने कहा- तेज गेंदबाज के लिए अलग-अलग कंडीशन में खेलना मुश्किल होता है

News Blast

पत्नी की ‘किडनैपिंग,’ लड़की को ससुराल नहीं भेज रहे थे घरवाले, दामाद आया और

News Blast

टिप्पणी दें