May 19, 2024 : 1:56 AM
Breaking News
बिज़नेस

सोने की कीमतें 360 रुपए गिरकर 50,110 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 545 रुपए गिरकर 60,600 रुपए प्रति किग्रा हुई

  • Hindi News
  • Business
  • Market
  • Gold Futures On Monday Fell By 0.71 Per Cent To Rs 50,110 Per 10 Gram And Silver Futures Dropped By Rs 545 To Rs 60,600 Per Kg

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 0.71% की गिरावट के साथ 50,110 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई

  • न्यूयॉर्क में सोना 0.52% की गिरावट के साथ 1,897.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था
  • न्यूयॉर्क में चांदी 0.18% की गिरावट के साथ 23.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी

सोमवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 360 रुपए गिरकर 50,110 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी कमजोर मांग के चलते 545 रुपए गिरकर 60,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोने की कीमतों में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 360 रुपए या 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,110 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 67 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं, दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 425 रुपए या 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,145 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 15,521 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.52% की गिरावट के साथ 1,897.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमत में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 545 रुपए या 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,600 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 16,180 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 0.18% की गिरावट के साथ 23.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

गुरुवार को रहा था उतार-चढ़ाव
गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 48 रुपए या 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,286 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 15,229 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 334 रुपए या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,253 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी, जिसमें 15,958 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

Related posts

बैंकिंग: आज दोपहर में 4 घंटों के लिए बंद रहेगी इंटरनेट बैंकिंग, UPI और YONO ऐप सेवा, तुरंत निपटालें अपने काम

Admin

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज करेंगी जीएसटी काउंसिल मीटिंग, इन 5 मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

News Blast

बारिश की वजह से सब्जियां 2-3 गुना तक महंगी हुईं, व्यापारी बोले- डीजल की बढ़ती कीमतों का भी हुआ असर

News Blast

टिप्पणी दें