May 14, 2024 : 6:33 PM
Breaking News
बिज़नेस

बैंकिंग: आज दोपहर में 4 घंटों के लिए बंद रहेगी इंटरनेट बैंकिंग, UPI और YONO ऐप सेवा, तुरंत निपटालें अपने काम

[ad_1]

Hindi NewsBusinessSBI ; Net Banking ; Internet Banking, UPI And YONO App Service Will Be Closed For 4 Hours In The Afternoon, Settle Your Work Immediately

नई दिल्ली33 मिनट पहले

कॉपी लिंक

अगर आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है और आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है। SBI ने सोशल मीडिया के जरिए अपने ग्राहकों को बताया है कि रविवार 13 जून 2021 को मेंटिनेंस के चलते 4 घंटों के लिए UPI, इंटरनेट बैंकिंग, योनो ऐप के अलावा योनो लाइट ऐप आदि की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकेगी।

दोपहर 2.40 बजे से SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सेवा ठपस्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लाखों खाताधारकों को आज 13 जून को कुछ घंटों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दोपहर 2 बजकर 40 मिनट से लेकर शाम के 6 बजकर 40 मिनट तक के लिए ये बैंकिंग सर्विस बंद रहेगी। बैंक की इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म आज मेंटिनेंस के चलत कुछ घंटों क लिए बंद रखा गया है।

SBI दे रहा सस्ता कर्जस्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कोरोना मरीजों के लिए बड़ी घोषणा की है। इस बैंक ने कहा है कि वह कोरोना मरीजों को महज 8.5% ब्याज की दर पर कर्ज देगा। इसके तहत 5 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जाएगा। इस लोन पर किसी तरह की गारंटी भी नहीं लगेगी।

5 लाख रुपए तक का कर्ज 60 महीनों यानी पांच साल तक के लिए मिलेगा। इस पर 8.5% की दर से ब्याज चुकाना होगा। इस समय ब्याज की दर ऐतिहासिक रुप से निचले स्तर पर हैं। होम लोन इस समय 6.70% की दर से मिल रहा है। ऐसे में बैंक ने कोरोना मरीजों के लिए इस तरह का लोन लांच कर दिया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

समस्याओं को लेकर मीटिंग: नए इनकम टैक्स पोर्टल में आ रहीं परेशानियों को लेकर वित्त मंत्रालय के अधिकारी 22 जून को इन्फोसिस के प्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक

Admin

एसबीआई ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च की तीन ‘योनो शाखा’, ग्राहक खुद कर सकेंगे बैंक से जुड़े कई कार्य

News Blast

बढ़ती कीमत, कम रिस्क और आसानी से कर्ज मिलने की वजह से इस साल गोल्ड लोन की मांग में आएगी तेजी, बैंक और एनबीएफसी ने शुरू की तैयारी

News Blast

टिप्पणी दें