May 17, 2024 : 12:26 PM
Breaking News
बिज़नेस

भारती इंफ्राटेल में इंडस टावर्स के विलय का रास्ता हुआ साफ, वोडाफोन ग्रुप को कर्जदाताओं से मिली मंजूरी

  • Hindi News
  • Business
  • Indus Towers And Bharti Infratel Merger Approved By Vodafone Group Lenders

नई दिल्ली38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वोडाफोन ग्रुप के इन कर्जदाताओं ने उसे भारतीय कंपनी वोडाफोन आईडिया की फंडिंग में मदद की थी

  • दोनों टावर कंपनियां अब विलय की मंजूरी के लिए एनसीएलटी के पास आवेदन करेंगी
  • वोडाफोन आईडिया की इंडस टावर्स में 11.15% हिस्सेदारी है, जिसका बाजार मूल्य करीब 4,000 करोड़ रुपए है

ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ग्रुप ने सोमवार को कहा कि भारती इंफ्राटेल में इंडस टावर्स के विलय के लिए उसके कर्जदाताओं ने मंजूरी दे दी है। इन कर्जदाताओं ने भारतीय कंपनी वोडाफोन आईडिया की फंडिंग में मदद की थी। इस मंजूरी के बाद अब दोनों टावर कंपनियां अपने विलय के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के पास आवेदन करेंगी।

वोडाफोन आईडिया की इंडस टावर्स में 11.15 फीसदी हिस्सेदारी है। जिसका बाजार मूल्य करीब 4,000 करोड़ रुपए है। वोडाफोन ग्रुप पीएलसी ने 1 सितंबर 2020 को कहा था कि वह भारती इंफ्राटेल लिमिटेड और इंडस टावर्स के विलय के लिए तैयार है। विलय के बाद बनने वाली कंपनी का नाम भारती इंफ्राटेल होगा।

कर्जदाताओं ने वोडाफोन आईडिया के राइट्स इश्यू में निवेश करने के लिए की थी फंडिंग

वोडाफोन ने एक बयान में कहा कि विलय के लिए उसके वर्तमान कर्जदाताओं की मंजूरी जरूरी थी। क्योंकि 2019 में वोडाफोन आईडिया लिमिटेड के राइट्स इश्यू में योगदान करने के लिए वोडाफोन ग्रुप ने इन कर्जदाताओं के करीब 11,100 करोड़ रुपए के लोन का इस्तेमाल किया था।

विलय से जुड़े ट्रांजेक्शंस जल्द पूरे होंगे

वोडाफोन के कर्जदाताओं से स्वीकृति मिलने के बाद अब टावर कंपनियों के विलय से जुड़े पक्ष नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) से विलय की अनुमति मांगेंगे। वोडाफोन ने कहा कि सभी पक्ष विलय से संबंधित ट्रांजेक्शंस को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।

कनॉट प्लेस दिल्ली के खादी इंडिया आउटलेट ने गांधी जयंती के मौके पर 1.2 करोड़ रुपए कमाए

Related posts

Airports in India set for mammoth coronavirus screening exercise

Admin

सेंसेक्स में 550+ अंकों की गिरावट; मोरेटोरियम मामले पर सुनवाई से पहले बैंकिंग शेयरों में भी भारी बिकवाली

News Blast

बाजार ने लगाई 5 शतकों की बढ़त, सेंसेक्स 40 हजार के पार, मार्केट कैप 159.48 लाख करोड़ रुपए, रिलायंस की डील के बाद फ्यूचर रिटेल का शेयर 17 प्रतिशत बढ़ा

News Blast

टिप्पणी दें