May 14, 2024 : 4:41 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया; चेन्नई में रायडू की वापसी, ब्रावो का सीजन में पहला मैच

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • CSK Vs SRH IPL Live Score Today Match | Sunrisers Hyderabad (SRH) Vs Chennai Super Kings (CSK) IPL 2020 Match 11 Live Cricket Score And Latest Updates

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टॉस के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी।

आईपीएल के 13वें सीजन का 14वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दुबई में खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर क्रीज पर हैं। मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

हैदराबाद की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, चेन्नई की टीम में 3 बदलाव हुए हैं। मुरली विजय, रितुराज गायकवाड़ और जोश हेजलवुड की जगह अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है। ब्रावो और शार्दुल का सीजन में यह पहला मैच है।

धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
एमएस धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। धोनी ने अब तक कुल 194 मैच खेले हैं। इसके बाद सुरैश रैना 193, रोहित शर्मा 192 और दिनेश कार्तिक 185 का नंबर आता है।

दोनों टीम में विदेशी प्लेयर
चेन्नई में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो और सैम करन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। वहीं, हैदराबाद टीम में कप्तान डेविड वॉर्नर के अलावा केन विलियम्सन, जॉनी बेयरस्टो और खलील अहमद शामिल हैं।

दोनों टीमें
हैदराबाद:
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और टी नटराजन।
चेन्नई: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला और दीपक चाहर।

आज जीती तो 3 टीमों के खिलाफ 15+ मैच जीतने वाली दूसरी टीम होगी सीएसके

सीएसके यदि यह मैच जीत लेती है, तो 3 टीमों के खिलाफ 15 से ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इसके पहले मुंबई इंडियंस ही ऐसा कर सकी है।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी

सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं।

सीजन में यहां कोई टीम चेज नहीं कर पाई

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी। इस सीजन में अब तक यहां 6 मैच खेले गए हैं। सभी मैचों में यहां कोई भी टीम चेज नहीं कर पाई। दिल्ली-पंजाब और बेंगलुरु-मुंबई के मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था, लेकिन दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी।

पिच रिपोर्ट

दुबई में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

चेन्नई ने 3 और हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। दूसरी ओर हैदराबाद ने 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया।

आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा

चेन्नई ने लीग में अब तक 168 मैच खेले, जिसमें 101 जीते और 66 हारे हैं। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। वहीं, सनराइजर्स ने अब तक 111 में से 59 मैच जीते और 52 हारे हैं। इस तरह लीग में सुपरकिंग्स की जीत का सक्सेस रेट 60.77% और हैदराबाद का 53.15% रहा।

Related posts

बिहार के 24 जिलों में बिजली गिरने से 100 लोगों की मौत, यूपी में 24 और झारखंड में 8 की जान गई

News Blast

जल प्रलय के 24 घंटे बाद की 24 तस्वीरें: 15 हेक्टेयर में फैला जंगल मिनटों में साफ हुआ; पानी निकलने के बाद चारों तरफ अब सिर्फ मलबा

Admin

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की मांगों को लेकर एनएचएम संघ ने किया प्रदर्शन

News Blast

टिप्पणी दें