May 19, 2024 : 2:09 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के कोर्ट का पूर्व पीएम नवाज शरीफ के सभी बैंक खातों को फ्रीज करने का आदेश, उनकी सभी जमीनें और पुश्तैनी मकान भी जब्त करने को कहा

  • Hindi News
  • International
  • Pakistan Court Ordered To Freeze All Bank Accounts Of Former PM Nawaz Sharif, Confiscate All Their Lands And Ancestral Houses

इस्लामाबाद20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नवाज शरीफ को पाकिस्तान की एक कोर्ट ने 9 सितंबर को तोशाखाना मामले में भगोड़ा घोषित किया था। गुरुवार को उनकी संपत्तियां जब्त करने का भी आदेश जारी कर दिया गया।- फाइल फोटो

  • नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो की ओर से तोशाखाना मामले में दायर मामले में नवाज की संपत्तियां जब्त करने का आदेश जारी हुआ
  • नवाज शरीफ पिछले साल नवंबर से ही लंदन में है, कोर्ट के बार-बार सम्मन भेजने के बावजूद हाजिर न होने की वजह से उन्हें भगोड़ा घोषित किया जा चुका है

पाकिस्तान के एक एंटी करप्शन कोर्ट ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की संपत्तियां जब्त करने का आदेश दिया। एनएबी ने गुरुवार को कोर्ट में नवाज की चल और अचल संपत्तियों का ब्यौरा सौंपा। जज असगर अली ने इसके बाद नवाज के सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बैंक खातों को फ्रीज करने का आदेश दिया। कोर्ट ने अधिकारियों से कहा- लाहौर में नवाज की 206 एकड़ खेती की जमीन और शेखपुरा की 12.75 एकड़ जमीन जब्त की जाए। पंजाब जिले के मुर्री स्थित उनके पुश्तैनी मकान को भी जब्त करें।

इस्लामाबाद के अकाउंटेबिलिटी कोर्ट ने नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) की ओर तोशाखाना रिश्वत मामले से दायर किए गए मामले पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया। इसी मामले में एंटी करप्शन कोर्ट ने 9 सितंबर को अदालत में पेश नहीं होने पर नवाज को भगोड़ा घोषित किया गया था। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी को दोषी करार दिया गया था।

पिछले साल नवंबर से लंदन में हैं नवाज

70 साल के नवाज का लंदन में पिछले साल नवंबर से इलाज चल रहा है। लाहौर हाईकोर्ट से उन्हें सिर्फ 4 हफ्ते के लिए देश से बाहर जाने की इजाजत दी गई थी, लेकिन वे अब तक नहीं लौटे हैं। कोर्ट की ओर से बार-बार सम्मन भेजे जाने के बाद भी नवाज पेश नहीं हुए। इसे देखते हुए उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया। कोर्ट ने विदेश मंत्रालय को लंदन के पाकिस्तान दूतावास के जरिए नवाज के खिलाफ वारंट जारी करवाने को कहा है।

आरोपियों ने तोहफे में मिली गाड़ियों का इस्तेमाल किया

कोर्ट ने पिछली सुनवाई में माना कि तोशाखाना मामले में आरोपियों ने भ्रष्टाचार किया। इससे पाकिस्तान के राज्यकोष को नुकसान हुआ। इस मामले में शरीफ पर तोशाखाना से सिर्फ 15% कीमत अदा कर गाड़ियां लेने का आरोप है। पूर्व पीएम गिलानी पर आरोप है कि उन्होंने जरदारी को तोशाखाना से गाड़ियां दिलवाने के लिए नियमों में फेरबदल किया। तोशाखाना में दूसरे देशों से तोहफे में मिली महंगी गाड़ियों को रखा जाता था। सभी आरोपियों ने इन गाड़ियों को कम कीमत पर लेकर निजी इस्तेमाल किया। इसके लिए रिश्वत का लेन-देन भी हुआ।

अलग-अलग देशों के राजनेताओं से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं…

1. मलेशिया के पूर्व पीएम दोषी:नजीब रजाक भ्रष्टाचार के सात मामलों में दोषी पाए गए, 12 साल की जेल और करीब 368 करोड़ रु. जुर्माना लगाया गया

2. इजराइली पीएम के बेटे ने मांगी माफी:बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे येर ने हिंदुओं से माफी मांगी, सोशल मीडिया पर मां दुर्गा की फोटो से जुड़ा मीम शेयर किया था

Related posts

iPhone का वो फीचर, जो बताता है ‘सरकार’ आपकी जासूसी तो नहीं कर रही!

News Blast

ट्रम्प ने कहा- मैं बराक ओबामा की वजह से राजनीति में आया, वे अच्छा काम करते तो मैं राष्ट्रपति चुनाव ही नहीं लड़ता

News Blast

कोरोना का संकट पहले से था, बेरोजगारी के मुद्दे पर श्वेत-अश्वेत एक थे, लेकिन एक घटना ने उनकी सोच बदल दी

News Blast

टिप्पणी दें