May 19, 2024 : 1:18 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

न फसलों पर एमएसपी खत्म होगा और न मंडियों की व्यवस्था: गुर्जर

फरीदाबाद14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • किसान हितकारी हैं तीनों कृषि कानून, विरोध विपक्ष की ओरसे प्रायोजित

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए तीनों कृषि कानून किसानहित में हैं। ये किसानों की आय को दोगुना करने में मील का पत्थर साबित होंगे। इन कानूनों का कोई भी किसान विरोध नहीं कर रहा बल्कि जो भी विरोध हो रहा वह विपक्षी पार्टियों की ओर से प्रायोजित है। गुर्जर गुरुवार को सेक्टर-11 स्थित पार्टी दफ्तर में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा न फसलों पर एमएसपी खत्म होगा और न मंडियों की व्यवस्था। सब पहले जैसा रहेगा। गुर्जर ने कहा इन कृषि कानूनों से किसान आत्मनिर्भर, सशक्त और मजबूत होंगे। इनके लागू होने से आने वाले तीन साल में किसानों की आय दोगुना होगी। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष हताश व निराश है। इसलिए वह किसानों को भड़काकर अपना वोट बैंक बढ़ाना चाहता है। गुर्जर ने कहा न एमएसपी खत्म होगा और न मंडियों की व्यवस्था। खुले बाजार का एक विकल्प किसानों को दिया गया यहै। इससे जहां उनकी फसल के महंगे दाम मिलेंगे वहां वे बेच सकते हैं।

Related posts

हिजाब मामले में कहाँ-कहाँ उबाल

News Blast

कंस्ट्रक्शन साइटों पर प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली मेट्रो का अभियान, राजधानी को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में उठाया कदम

News Blast

प्रधानमंत्री ने कहा- कश्मीर से 370 हटाने का सरदार साहब का सपना पिछले साल पूरा हुआ

News Blast

टिप्पणी दें