May 5, 2024 : 5:16 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

दिल्ली के हर चौथे व्यक्ति में एंटीबॉडी, चौथा सर्वे 15 दिन के अंदर होगा शुरू

नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- सबसे अधिक उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के लोगों में मिली एंटीबॉडी

स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने गुरुवार को कहा कि राजधानी के हर चौथे व्यक्ति में कोरोना का एंटीबॉडी है। यह लोग कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं। जैन ने दिल्ली के तीसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली की 25.1 प्रतिशत जनता में एंटीबॉडी का पता चला है।

यह सर्वे 1 से 5 सितंबर के बीच हुआ। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा एंटीबॉडी उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के लोगों में मिली है। उन्होंने बताया चौथा सर्वे 15 दिनों के अंदर शुरू होगा। जैन ने बताया कि पहले दो सीरो सर्वे जोन स्तर पर किए गए था। जबकि तीसरे सीरो सर्वे में वार्ड स्तर पर सैंपल लिए गए थे।

नॉर्थ-वेस्ट: 31% में एंटीबॉडी
जैन ने बताया कि तीसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी दिल्ली में 27.9%, दक्षिणी दिल्ली में 30.1 %, दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली में 14.6%, शाहदरा में 28.1%, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में 27 %, उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली में 31.8 %, उतरी-पूर्वी दिल्ली में 12.2 %, उत्तरी दिल्ली में 24.1 %, नई दिल्ली में 18.6 %, पूर्वी दिल्ली में 31.1% और सैंट्रल दिल्ली में 21.7 लोगों में एंटीबॉडी का पता चला है। तीसरे सीरो सर्वे में 18 साल से कम उम्र के 26.7%, 18 से 49 साल के 24.2 % और 50 साल से ज्यादा के 26.3 % लोगों में एंटीबॉडी मिली है। बता दें दिल्ली के दूसरे सीरो सर्वे में 28.7 % एंटीबॉडी मिली थी। वहीं, पहले सीरो सर्वे में करीब 22 % लोगों में एंटीबॉडी मिली थी।

दिल्ली में 3037 नए मामले, 40 की मौत
दिल्ली में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे है। गुरुवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3037 नए मामले आए और 40 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है।

पिछले 10 दिन के आकड़े के अनुसार मृत्युदर 1.16 प्रतिशत है। वहीं, 3167 मरीज ठीक हुए है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक दिल्ली में 2,82,752 लोग संक्रमित हुए। इनमें से 2,50,613 मरीज ठीक हो चुके है। अब तक कोरोना के कारण 5401 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी दिल्ली में 26,738 एक्टिव केस है। इनमें से 15,899 होम आइसोलेशन में है। रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में दिल्ली में 55,423 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई।

Related posts

तलाक का केस दर्ज:पहली पत्नी से तलाक हाेने का झांसा दे दूसरी से कर लिया निकाह, पता चलने पर जब ऐतराज किया तो दे दिया तलाक, केस दर्ज

News Blast

संक्रमित मरीज और 65 साल से ऊपर के लोग पोस्टल बैलेट से वोट डाल सकेंगे, बिहार इलेक्शन से पहले केंद्र का फैसला

News Blast

OBC Reservation/Quota: सुप्रीम कोर्ट ने दिया ऐतिहासिक फैसला, कही ये बड़ी बात

News Blast

टिप्पणी दें