September 14, 2024 : 7:27 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

रात 11:30 पर शुरू होगा लॉन्च नाइट इन इवेंट, पिक्सल 5 और पिक्सल 4a 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च; जानिए कैसे हो सकते हैं फीचर्स और कीमत?

नई दिल्ली20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • पिक्सल फोन के साथ नया स्मार्ट स्पीकर और एक क्रोमकास्ट भी लॉन्च किए जाएंगे
  • इवेंट को यूट्यूब पर गूगल के ऑफिशियल चैन पर लाइव देखा जा सकता है

गूगल आज अपने एक वर्चुअल इवेंट में नए पिक्सल फोन लॉन्च करने वाली है। इस इवेंट को ‘Launch Night In’ का नाम दिया है। इवेंट में कंपनी गूगल पिक्सल 5 और गूगल पिक्सल 4a 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इन दोनों स्मार्टफोन के साथ नया स्मार्ट स्पीकर और एक क्रोमकास्ट भी लॉन्च किए जाएंगे। भारत में ये इवेंट रात 11.30 बजे शुरू होगा। इवेंट को यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकता है।

गगूल पिक्सल 5 स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)
ऐसा माना जा रहा है कि फोन में 6-इंच की ओएलईडी डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल होगा। इसे गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन मिलेगा। ये एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। वहीं, फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। इसमें 4080mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 18 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें 12.2 और 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है। इसकी कीमत 54,000 रुपए के करीब हो सकती है।

गूगल पिक्सल 4a 5G का स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)
ऐसा माना जा रहा है कि फोन में 6.2 -इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल होगा। इसे गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। ये एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। वहीं, फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। इसमें 3,885mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 18 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें 12.2 और 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है। इसकी कीमत 37,000 रुपए के करीब हो सकती है।

क्रोमकास्ट विद गूगल TV का स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)
ऐसा माना जा रहा है गूगल इस इवेंट में अपनी क्रोमकास्ट विद गूगल टीवी डिवाइस लॉन्च करेगा। इस डिवाइस की कीमत 3,700 रुपए करीब हो सकती है। ये डोंगल फुल ऐप्स के साथ आएगा। साथ ही, इसमें एंड्रॉयड टीवी का इंटरफेस मिलेगा। इसके साथ एक रिमोट आएगा, जिसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब का डेडिकेटेड बटन मिल सकते हैं। इसमें एमलॉजिक S905X2 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम मिलेगी।

Related posts

बजट 2022: निर्मला सीतारमण के बजट पर नेता, आम लोग क्या बोले

News Blast

इंदौर में परीक्षा से पहले अगले सेमेस्टर की फीस मांग रहे कालेज, विद्यार्थियों ने विवि को की शिकायत

News Blast

1 अगस्त से महंगी होंगी टोयोटा की कारें:इनोवा क्रिस्टा के लिए 2% ज्यादा चुकानी होगी कीमत, मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बनी वजह

News Blast

टिप्पणी दें