May 20, 2024 : 8:53 PM
Breaking News
बिज़नेस

आज लगातार चौथे दिन डीजल की कीमतों में आई गिरावट, दिल्ली में डीजल 70.71 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा

  • Hindi News
  • Utility
  • Petrol ; Diesel ; Diesel Price Today ; Petrol Price Today ; Diesel Prices Fall For Fourth Consecutive Day Today, Diesel In Delhi Reached Rs 70.71 Per Liter

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस समय कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है

  • दिल्ली में डीजल की कीमत में प्रति लीटर 9 पैसे की कमी की गई है
  • पेट्रोल की कीमत में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है

सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार चौथे दिन डीजल के ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। आज डीजल के दाम 9 से 10 पैसे तक घट गए हैं। पेट्रोल के दाम में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल के दाम पिछले 6 दिनों से स्थिर चल रहे हैं। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपए और डीजल 70.71 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इससे पहले रविवार को भी डीजल के दाम में 14 से 16 पैसे तक की कटौती की गई थी।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 81.06 70.71
मुंबई 87.74 77.12
चेन्नई 84.14 76.18
कोलकाता 82.69 74.23
इंदौर 88.80 78.38
भोपाल 88.76

78.41

जयपुर 88.27 79.59
पटना 83.73 76.38

सितंबर में गिर रहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

बीते 10 सितंबर के बाद से अब तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 1.02 पैसे की कमी हो चुकी है। वहीं 3 सितंबर से डीजल रह-रह कर सस्ता हो रहा है और आज तक इसमें 2.85 रुपए की कमी आ चुकी है।

सऊदी अरब ने घटाई कच्चे तेल की कीमत

सऊदी अरब ने अक्टूबर में बिक्री के लिए अपने तेल की कीमत घटा दी है। इससे यह पता चलता है कि पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने से तेल बाजार में हाल में बढ़ी मांग में फिर से कमजोरी आ रही है। इससे पहले इसी साल मार्च में भी सऊदी अरब ने अपने तेल की कीमत घटाकर प्राइस वार शुरू कर दी थी, जिसके बाद क्रूड की वैश्विक कीमत में रिकॉर्ड गिरावट आई थी।

रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

Related posts

जबलपुर : चुनौती बने चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, DGP के रिश्तेदार के घर की थी चोरी

News Blast

योनो को अलग सब्सिडियरी बना सकता है एसबीआई, 2.9 लाख करोड़ रुपए हो सकती है वैल्यूएशन

News Blast

10 दिनों में 9 बार बढ़ी पेट्रोल की कीमत, दिल्ली में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 81.73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा

News Blast

टिप्पणी दें