May 17, 2024 : 10:32 PM
Breaking News
बिज़नेस

मजबूत ग्लोबल संकेतों का असर, बीएसई सेंसक्स और निफ्टी में बढ़त, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में भी तेजी, टाटा मोटर्स का शेयर 4% ऊपर

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 28 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • शुक्रवार को बीएसई 835 अंक ऊपर 37,388 पर और निफ्टी 244 अंकों की बढ़त के साथ 11,050 पर बंद हुआ था
  • शुक्रवार को अमेरिकी बाजार नैस्डैक 2.34 फीसदी की बढ़त के साथ 254 अंक ऊपर 11,151 पर बंद हुआ था

सोमवार को कारोबार के पहले दिन अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजार बढ़त के साथ खुला है। बीएसई 367.59 अंक ऊपर 37,756.25 पर और निफ्टी 90 अंक ऊपर 11,140.85 के स्तर पर खुला। बाजार में ऑटो और बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी है।

टाटा मोटर्स का शेयर 4 फीसदी और बंधन बैंक का शेयर 3 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी में बजाज फाइनेंस और अदानी पोर्ट के शेयरों में क्रमश: 4 और 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। इसके अलावा सरकारी कंपनी ओएनजीसी का शेयर भी 6 फीसदी की बढ़त साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, गिरने वाले शेयरों में आज आईटी शेयरों पर ज्यादा दबाव है। इसमें सिप्ला और इंफोसिस के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट है।

इन 5 शेयरों पर रहेगी नजर

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज लार्ज कैप फार्मा कंपनी आरआईएल के सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स को अमेरिकी टेक इन्वेस्टर कंपनी सिल्वर लेक से 7,500 करोड़ रुपए मिल चुका है। यह जानकारी आरआईएल में शनिवार को एक्सचेंज को दिया था। आज निवेशकों की इस पर नजर रहने वाली है।

2. वोडाफोन-आइडिया टेलीकॉम कंपनी अपने 3जी ग्राहकों को 4जी नेटवर्क में अपग्रेड करने की घोषणा की है। इससे 3जी ग्राहकों को भी फास्ट डेटा और सर्विस मिल पाएगी।

3. सीएट टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) से 500 करोड़ रुपए जुटाने की घोषणा की है।

4. सन फार्मा – फार्मा कंपनी ने अपनी सालाना रिपोर्ट 2019-20 में चीन और जापान जैसे देशों में बिजनेस बढ़ाने की बात कही है।

5. डॉ रेड्‌डीज – कंपनी ने अमेरिकी मार्केट में मल्टीपल स्केलेरोसिस (एमएस) के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली डिमिथाइल फ्यूमेट कैप्सूल को देरी से लॉन्च किया है।

शुक्रवार को बाजार का हाल

बीते सप्ताह लगातार 6 दिनों से बाजार में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थमा। बीएसई 835.06 अंक ऊपर 37,388.66 पर और निफ्टी 244.70 अंकों की बढ़त के साथ 11,050.25 पर बंद हुआ था। इसमें ऑटो, आईटी और मेटल स्टॉक्स के शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिली थी। आईटी स्टॉक्स एचसीएल टेक का शेयर 5 फीसदी और फार्मा शेयर सिप्ला का शेयर भी 5 फीसदी ऊपर बंद हुए थे। शुक्रवार को बाजार में 70 फीसदी में बढ़त देखने को मिला था।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.34 फीसदी बढ़त के साथ 358.52 अंक ऊपर 27,174.00 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 2.34 फीसदी की उछलकर 11,151.10 के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.60 फीसदी चढ़कर 51.87 पॉइंट ऊपर 3,298.46 के स्तर पर बंद हुआ था।

जबकि ब्रिटेन के शेयर मार्केट FTSE को छोड़ बाकी अन्य यूरोपियन शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए थे। इसमें जर्मनी, फ्रांस और रूस के शेयर शामिल हैं। वहीं, एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 7.15 अंक नीचे 3212.27 के स्तर पर बंद हुआ था।

09:46 AM बीएसई 389.39 अंक ऊपर 37,778.05 पर और निफ्टी 116.20 पॉइंट ऊपर 11,166.45 पर कारोबार कर रहा है।

09:44 AM निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1.87 फीसदी की बढ़त है। इसमें बंधन बैंक के शेयर में 3 से ज्यादा की बढ़त है।

09:41 AM बीएसई सेक्टोरल इंडेक्स में केवल आईटी और टेक इंडेक्स में गिरावट है।

09:40 AM बीएसई ऑटो इंडेक्स में शामिल सभी 15 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है। बॉश लिमिटेड के शेयर में 3.65 फीसदी की बढ़त है।

09:36 AM निफ्टी में टॉप गेनर स्टॉक्स ; ओएनजीसी का शेयर 5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:26 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 4 में गिरावट है। बजाज फाइनेंस का शेयर 3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:15 AM बीएसई 367.59 अंक ऊपर 37,756.25 पर और निफ्टी 90 अंक ऊपर 11,140.85 के स्तर पर खुला।

शुक्रवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों का हाल

Related posts

सेंसेक्स 282 अंक ऊपर 43,882 पर बंद; IT और फाइनेंशियल शेयरों में रही तेजी, लेकिन RIL का शेयर 3% फिसला

News Blast

कोरोना के बीच IT सेक्टर में धूम:TCS, इंफोसिस और विप्रो को 17,446 करोड़ रुपए का बंपर मुनाफा, अगले एक साल में इस सेक्टर में नौकरियों की सुनामी आने की संभावना

News Blast

चीन के सामानों को बायकॉट कर दिया जाए, तो आज की तिथि में देश में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को बना पाना संभव नहीं हो पाएगा

News Blast

टिप्पणी दें