May 18, 2024 : 10:20 AM
Breaking News
MP UP ,CG

बिना सुरक्षा गांवों में नहीं जाएंगे कोरोना मरीज देखने

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों ने बिना पुलिस सुरक्षा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना ड्यूटी करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इस संबंध में शुक्रवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ. उमेश शुक्ला को पत्र लिखकर अपनी मंशा जाहिर की। इसके बाद डॉ. शुक्ला ने सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी और कलेक्टर अविनाश लवानिया को पत्र लिखकर आयुर्वेदिक डॉक्टरों की परेशानी से अवगत कराते हुए सुरक्षा के बंदोबस्त करने का अनुरोध किया है।

डॉ. शुक्ला ने बताया कि डॉक्टरों की समस्या जायज है। हमने सीएमएचओ और कलेक्टर से अनुरोध किया है कि दूरदराज इलाकों में टीम के साथ पुलिसकर्मी और प्रशासन के किसी एक कर्मचारी को भी भेजा जाए। दरअसल, गुरुवार को आयुर्वेदिक डॉ. मोहिनी गुप्ता और डॉ. हरेन्द्र बंसल पिपरिया जाट में होम क्वारेंटाइन किए गए कोरोना मरीजों के फॉलोअप के लिए गए थे। इस दौरान करीब 50 ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की थी। डॉक्टर किसी तरह से जान बचाकर वहां से निकल पाए थे।

Related posts

अभी और बढ़ेगा दिल्ली समेत 5 राज्यों में गर्मी का कहर, इस दिन से राहत की उम्मीद

News Blast

पश्चिम बंगाल की इस मस्जिद की 50 सालों से सफाई और देखरेख कर रहा है हिंदू परिवार, जानें हैरान करने वाला कारण

News Blast

भोपाल में 10 विभागों को करोना संक्रमण रोकने की जिम्मेदारी, हर स्तर पर रोकेंगे-टोकेंगे और जागरूक करेंगे

News Blast

टिप्पणी दें