May 17, 2024 : 1:32 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना के केस 18 हजार के पार पहुंचे, एक्टिव केस भी 28 सौ से ज्यादा

गुड़गांवएक दिन पहलेलेखक: प्रियंक द्विवेदी

  • कॉपी लिंक

गुड़गांव में सोमवार को 314 पॉजिटिव केस मिले, जबकि 294 पेशेंट ठीक होकर लौट गए। इसके साथ ही गुड़गांव में कुल पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 18142 हो गई। हालांकि राहत की बात है कि अब तक गुड़गांव में 15170 ठीक हो चुके हैं।

वहीं सोमवार को भी एक पेशेंट की मौत हो गई, जिससे अब तक गुड़गांव में कोरोना से दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 161 हो गई। इसके अलावा गुड़गांव में एक्टिव केस बढ़कर 2811 हो गए। जिला में सोमवार को कुल 3001 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। जिसके साथ ही अब तक जिला में 231468 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं।

गुड़गांव में अब रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या घटकर 30 फीसदी के आसपास कर दी गई है। जबकि 70 फीसदी के आसपास रोजाना आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं। गुड़गांव में मिले 314 पॉजिटिव केस में से नगर निगम के जोन-1 में 71, जोन-2 में 91, जोन-3 में 59 व जोन-4 में 61 पॉजिटिव केस पाए गए।

0

Related posts

मिर्ची बाबा की चेलों सहित पिटाई, फूट-फूटकर रोए, फिर गाड़ी में उठा ले गई पुलिस

News Blast

जिला मुख्यालय पर कर्मचारियों का प्रदर्शन:सीएम के नाम डीसी को 30 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा, इनका समाधान न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी

News Blast

जिले में जगह-जगह सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनाई विश्वकर्मा जयंती

News Blast

टिप्पणी दें