May 19, 2024 : 4:25 AM
Breaking News
बिज़नेस

तीन और अमेरिकी कंपनियों ने बायजू में किया 2 हजार करोड़ रु. से ज्यादा का निवेश, कंपनी को मिला कोरोना का फायदा

  • Hindi News
  • Business
  • Byju Raveendran Investment Funding Details Update | US Company BlackRock, Sands Capital And Alkeon Capital Will Invest Rs 2.20 Thousand Crore In Byju

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

लॉकडाउन के दौरान कंपनी के साथ लगभग 2.5 करोड़ नए स्टूडेंट जुड़े हैं।

  • निवेश के बाद बायजू का वैल्युएशन 81.70 हजार करोड़ रुपए हो जाएगी
  • 2020 में बायजू ने निवेश के जरिए करीब 10 हजार करोड़ रु. का फंड जुटाया

ऑनलाइन लर्निंग स्टार्टअप बायजू में तीन अमेरिकी कंपनियों ने नए निवेश का एलान किया है। अमेरिकी इन्वेस्टर फर्म ब्लैकरॉक इंक (BlackRock Inc.), सैंड्स कैपिटल (Sands Capital) और अल्केन कैपिटल (Alkeon Capital) बायजू में 300 मिलियन डॉलर (2.20 हजार करोड़ रु.) निवेश करेंगी। इस निवेश के बाद बायजू का वैल्यूएशन 11.1 बिलियन डॉलर यानी 81.70 हजार करोड़ रु. हो जाएगी।

ऑनलाइन एजुकेशन में बढ़ती संभावनाएं

भारतीय ऑनलाइन एजुकेशन की अपार संभावनाओं को देखते हुए विदेशी निवेशकों का भी रुझान इस बढ़ा है। इसका फायदा घरेलू एडटेक कंपनियों को मिल रहा है। बायजू में इससे पहले सितंबर में अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक ने भी 500 मिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की थी। 2020 में अबतक एडटेक स्टार्टअप बायजू को लगभग 10 हजार करोड़ रु. का निवेश मिल चुका है। इसके अलावा अनअकेडमी और अपग्रेड के भी वैल्यूएशन में इस साल नए निवेश के चलते दोगुना बढ़ोतरी देखी गई है।

2020 में बायजू में निवेश

2020 में बायजू ने निवेश के जरिए करीब 10 हजार करोड़ रु. का फंड जुटाया है। इसमें सिल्वर लेक के 3,672 करोड़ रुपए, टाइगर ग्लोबल और जनरल अटलांटिक के 1.4 हजार करोड़ रुपए का निवेश भी शामिल है। इसके अलावा 27 अगस्त 2020 को बायजू में अमेरिकी टेक कंपनी डीएसटी ग्लोबल (DST Global) ने भी 900 करोड़ का निवेश किया था। जून में बायजू को एक अन्य अमेरिकी टेक इन्वेस्टर से बॉन्ड के जरिए लगभग 700 करोड़ रुपए का भी फंड मिला था। इससे पहले बायजू ने 2019 के अंत तक लगभग 916 मिलियन डॉलर (6.74 हजार करोड़ रु.) की रकम जुटाई थी।

कोरोना का पॉजिटिव असर

एडटेक स्टार्टअप बायजू के मुताबिक कोरोना के प्रसार को थामने के लिए लगे देशव्यापी लॉकडाउन का फायदा कंपनी को मिला है। लॉकडाउन के दौरान कंपनी के साथ लगभग 2.5 करोड़ नए स्टूडेंट जुड़े हैं। वर्तमान में यूजर्स की संख्या 7 करोड़ है, जबकि पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 45 लाख हो गई है।

0

Related posts

शिक्षिका और बेटे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, लक्जरी बस में गैस रिसाव से दम घुटने का शक

News Blast

एपल, गूगल, फेसबुक और अमेजन का 3 महीने का रेवेन्यू रिलायंस के कुल मार्केट कैप से भी ज्यादा, 14 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हुआ

News Blast

ओला की ‘उड़ान’:स्टार्टअप को यूनिकॉर्न बनने में लगते हैं 8 साल, ओला और उड़ान ने 2 साल में कर दिखाया कमाल

News Blast

टिप्पणी दें