May 20, 2024 : 10:37 PM
Breaking News
बिज़नेस

बीएसई 37,500 और निफ्टी 11,100 के स्तर पर, मेटल, फार्मा और सरकारी बैंकिंग शेयरों में बिकावाली, भारती एयरटेल का शेयर 8% नीचे

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 23 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबई17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार बढ़त के साथ खुला है।

  • कल बीएसई 300 अंकों की गिरावट के साथ 37,734 पर और निफ्टी 96 अंक नीचे 11,153 पर बंद हुआ था
  • कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 206 अंक ऊपर 11,186 पर बंद हुआ था

बाजार में शुरुआती कारोबार के बाद बिकवाली बढ़ी है। बीएसई 174.34 अंक नीचे 37,559.74 पर और निफ्टी 60.60 अंक नीचे 11,093.05 पर कारोबार कर रहा है। सुबह बीएसई 390.86 अंक ऊपर 38,124.94 पर और निफ्टी 105 अंक ऊपर 11,258.75 के स्तर पर खुला था। बाजार में मेटल, फार्मा और सरकारी बैंकिंग शेयरों में गिरावट है। निफ्टी में भारती एयरटेल का शेयर 7.47 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट का शेयर 6.44 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

बढ़ने वाले शेयरों में प्राइवेट बैंकिंग शेयर और एफएमसीजी स्टॉक्स शामिल है। इसमें एचडीएफसी बैंक, एचयूएल और नेस्ले इंडिया के शेयरों में 1-1 फीसदी की बढ़त है। बीएसई में रूट मोबाइल का शेयर 15 फीसदी की बढ़त के साथ 795 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों पर रहेगा फोकस

रिलायंस इंडस्ट्रीज – अमेरिकी कंपनी केकेआर, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में 5,550 करोड़ रु. के निवेश का एलान किया है। इस निवेश के एवज में केकेआर को रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 1.28 फीसदी की हिस्सेदारी मिलेगी।

टाटा ग्रुप स्टॉक्स – शापुर पालन जी (एसपी ग्रुप) ने कहा है कि टाटा समूह से अलग होना अब जरूरी हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि संभावित लिटिगेशन से आजीविका और आर्थिक नुकसान हो सकता है। एक बयान जारी कर एसपी ग्रुप ने कहा कि बहुत ही भारी मन से मिस्त्री परिवार का मानना है कि सभी शेयर धारकों के हितों के लिए टाटा ग्रुप से अलग होना सही होगा। इस तरह से टाटा और एसपी ग्रुप का 70 साल पुराना रिश्ता खत्म होने के कगार पर आ गया है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI): बैंक अपने प्रमुख डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म योनो (YONO) को छोटे लेंडर्स जैसे कि छोटे फाइनेंस बैंकों और रीजनल ग्रामीण बैंकों को इसके यूज की अनुमति देकर मोनेटाइज करने की योजना बना रही है।

वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल – टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनियों वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल पर आज फोकस रहेगा। क्योंकि जियो (Jio) ने नए पोस्ट-पेड टैरिफ प्लान को लॉन्च किया है।

पीएफसी (PFC) : राज्य के स्वामित्व वाली पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने मंगलवार को आने वाले दिनों में फंड जुटाने के लिए फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) को लॉन्च की खबरों को नकार दिया है।

इंटरग्लोब एविएशन: बजट कैरियर इंडिगो ने बांग्लादेश में चटगांव तक अपनी पहली कार्गो फ्लाइट को ऑपरेट किया है। मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कहा कि इससे मेडिकल सप्लाइज और अन्य सामान्य कमोडिटीज को ले जाया गया है।

हिंदुस्तान जिंक: वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने मंगलवार को कहा है कि कंपनी के बोर्ड ने डिबेंचर के जरिए 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है।

मंगलवार को घरेलू बाजार का हाल

मंगलवार को बीएसई 300.06 अंक नीचे 37,734.08 पर और निफ्टी 96.90 अंकों की गिरावट के साथ 11,153.65 पर बंद हुआ था। कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते कल बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। दो दिनों की लगातार गिरावट से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के टोटल मार्केट कैप में भी 6 लाख करोड़ रु. घटकर 153 लाख करोड़ रु. के स्तर पर आ गया था। मंगलवार को घरेलू मार्केट में आईटी और फार्मा शेयरों को छोड़ बाकी सभी सेक्टर्स में बिकवाली रही । जी एंटरटेनमेंट का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ था। इसके अलावा अदानी पोर्ट और भारती इंफ्राटेल के शेयरों में भी 4-4 फीसदी की गिरावट रही थी।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.52 फीसदी बढ़त के साथ 140.48 अंक ऊपर 27,288.20 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 206.15 अंक ऊपर 11,186.40 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.06 फीसदी बढ़त के साथ 34.51 पॉइंट ऊपर 3,315.57 पर बंद हुआ था। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट हल्की बढ़त के साथ 3,275 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके अलावा यूके, जर्मनी और रूस का बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुआ था।

01:00 PM सरकारी बैंकिंग शेयरों में आज बिकवाली है। पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.15 नीचे कारोबार कर रहा है।

12:46 PM बीएसई ऑयल एंड गैस सेक्टर में शामिल 10 में से 9 कंपनियों के शेयरों में गिरावट है । इसमें एकमात्र रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में हल्की बढ़त है।

प्राइवेट इक्विटी (पीई) कंपनी केकेआर रिलायंस रिटेल वेंचर्स (आरआरवीएल) में 5,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह निवेश आरआरवीएल की प्री मनी इक्विटी वैल्यू 4.21 लाख करोड़ रुपए पर होगा। इसके एवज में केकेआर को रिलायंस रिटेल में 1.28 प्रतिशत इक्विटी शेयर मिलेगा। रिलायंस रिटेल में दो कंपनियों का कुल निवेश अब 13 हजार करोड़ रुपए हो गया है।

12:42 PM बीएसई मेटल में शामिल 10 में 6 कंपनियों के शेयरों में गिरावट है। जिंदल स्टील के शेयर में 5.70 फीसदी की गिरावट है।

12:08 PM रूट मोबाइल का शेयर बीएसई में 14.61 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

11:32 AM निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर है।

10:20 AM रिलायंस रिटेल वेंचर्स में अमेरिकी कंपनी केकेआर के 5,550 करोड़ रु. के निवेश की खबर का असर है। शेयर में 2 फीसदी तक की बढ़त है।

10:15 AM बीएसई 156.31 अंक ऊपर 37,890.39 पर और निफ्टी 44.85 अंक ऊपर 11,198.50 पर कारोबार कर रहा है।

शापुर पालनजी मिस्त्री की बेटी के बैंक खाते से डेबिट कार्ड से 90 हजार रुपए ठगों ने ठग लिए हैं। आश्चर्यजनक यह है कि मिस्त्री की बेटी दुबई में रहती हैं। पैसा उनके मुंबई के कुलाबा इलाके की एक बैंक से डेबिट कार्ड के जरिए गायब हुआ है। इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में कराई गई है।

10:13 AM निफ्टी के टॉप लूजर स्टॉक्स ; भारती एयरटेल के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।

10:10 AM निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक्स ; एशियन पेंट्स और इंफोसिस के शेयर में 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है

09:43 AM 6 बीएसई सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट है।

09:41 AM निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.41 फीसदी की बढ़त है। एसपी ग्रुप और टाटा समूह की खबर का असर टीसीएस पर पड़ा है। शेयर 1 फीसदी से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा है।

शापुर पालन जी (एसपी ग्रुप) ने कहा है कि टाटा समूह से अलग होना अब जरूरी हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि संभावित लिटिगेशन से आजीविका और आर्थिक नुकसान हो सकता है। एक बयान जारी कर एसपी ग्रुप ने कहा कि बहुत ही भारी मन से मिस्त्री परिवार का मानना है कि सभी शेयर धारकों के हितों के लिए टाटा ग्रुप से अलग होना सही होगा। इस तरह से टाटा और एसपी ग्रुप का 70 साल पुराना रिश्ता खत्म होने के कगार पर आ गया है।

09:28 AM बीएसई में शामिल 30 में 21 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 9 में गिरावट है। रिलायंस के शेयर में 2.30 फीसदी की बढ़त है।

09:15 AM बीएसई 390.86 अंक ऊपर 38,124.94 पर और निफ्टी 105 अंक ऊपर 11,258.75 के स्तर पर खुला।

मंगलवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल

0

Related posts

शुरू हुई रियलमी स्मार्ट टीवी और X3 सीरीज स्मार्टफोन समेत चार प्रोडक्ट्स की बिक्री, एक्सचेंज ऑफर भी मुहैया कर रही कंपनी

News Blast

नियमों का पालन करेगा ग्रुप: इंडसइंड बैंक में हिस्सेदारी बढ़ा सकता है हिंदुजा परिवार, नियमों का कर रहा है इंतजार- गोपीचंद हिंदुजा

Admin

ससुराल वालों ने शादी से पहले रखी अनोखी शर्त, लड़की ने किया बड़ा कारनामा, सात फेरों से पहले गई जेल

News Blast

टिप्पणी दें