May 21, 2024 : 1:26 PM
Breaking News
मनोरंजन

ई-रिक्‍शा चालक के बेटे की मदद के लिए आगे आए ऋतिक रोशन, पैसों की कमी की वजह से इंग्लैंड नहीं जा पा रहा था युवक

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अभिनेता ऋतिक रोशन ने हाल ही में 20 साल के भारतीय बैले डांसर कमल सिंह का सपना पूरा करने में उसकी मदद की है। ऋतिक को जब पता चला कि पैसों की कमी की वजह से कमल इंग्लैंड स्थित बैले स्कूल नहीं जा पा रहा है। तो उसके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने उसकी मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया।

कमल सिंह दिल्ली के विकासपुरी में रहने वाले एक ई-रिक्शा चालक का बेटा है। और वो लंदन के प्रतिष्ठित ‘इंग्लिश नेशनल बैले स्कूल’ में प्रवेश पाने वाला पहला भारतीय डांसर भी है। पैसों की कमी के कारण वो अपने सपने को पूरा करने और उसे वास्तविकता में बदलने में असमर्थ था। जिसके बाद ऋतिक ने उसकी मदद की।

कमल के शिक्षक फर्नांडो गुइलेरा ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋतिक को उनके दान के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने अभिनेता की भेजी मदद का एक स्नैपशॉट शेयर करते हुए उन्हें धन्‍यवाद‍ दिया।

ऋतिक आर्ट एंड कल्‍चर वालों को सपोर्ट करते रहे हैं। इस साल की शुरुआत में, अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नर्तक युवराज सिंह के लिए प्रशंसा और प्रेरणा के संदेशों की बौछार की थी और उन्हें ‘स्‍मूदेस्ट एयरवॉकर’ का नाम दिया था।

0

Related posts

नमस्ते लंदन:जब फिल्म देखने के बाद कैटरीना कैफ को लगा था कि उनका करियर यहीं खत्म हो जाएगा, बोलीं- मैंने अपना बैग पैक करना शुरू कर दिया था

News Blast

बासु दा के साथ आठ रोमांटिक फिल्में करने वाले अमोल पालेकर भारी मन से बोले- वे जिस क्रेडिट के हकदार थे, उन्हें नहीं मिला

News Blast

बचपन के फोटो में हाथ में किताब लिए दिखीं सोनम कपूर, साथ में लिखा- तब से अब तक कुछ नहीं बदला

News Blast

टिप्पणी दें