May 20, 2024 : 8:11 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

सक्रिय केस बढ़ने की दर 0.64%, मरीज 474 दिन में दाेगुने हाेंगे; अप्रैल में सक्रिय मरीज बढ़ने की दर उच्चतम स्तर 22% तक गई थी

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • The Rate Of Active Case Increase Is 0.64%, Patients Will Double In 474 Days; In April, The Rate Of Active Patient Growth Went To The Highest Level Of 22%

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • भारत में काेरोना संक्रमितों का आंकड़ा 55 लाख के करीब, इस बीच सक्रिय केस में गिरावट

भारत में पहली बार काेराेना के सक्रिय मरीज बढ़ने की दर गिरकर 0.64% रह गई है। 19 सितंबर काे यह 1.0% थी। एक दिन में इसमें 0.36% की गिरावट हुई है। अब यदि यह दर नहीं बढ़ती है या स्थिर रहती है ताे सक्रिय मरीज 474 दिन में दाेगुने हाेंगे। यानी एक साल से भी अधिक समय में। लाॅकडाउन 1 के दाैरान अप्रैल में यह 22% थी। लाॅकडाउन 2 में यह गिरकर 5% तक आ गई थी। अनलाॅक 1 के दाैरान जून में यह 2.5% तक गिर गई थी। गिरावट का मुख्य कारण देश के रिकवरी रेट में सुधार हाेना है।

पूरे भारत में एक साथ पीक नहीं आएगा, मुंबई-दिल्ली के बड़े इलाके में पीक आ चुका

  • पूरे भारत में एक साथ पीक नहीं आएगा। अलग-अलग राज्य यहां तक कि शहर का भी पीक अलग हो सकता है। सीरो सर्वे के नतीजों से अंदाज लगा सकते हैं।
  • माना जा सकता है कि मुंबई और दिल्ली के एक बड़े इलाके में पीक आ गया है। बाकी शहरों में अभी ऐसी स्थिति नहीं है।
  • मरीजों की संख्या के आधार पर पीक तय नहीं किया जा सकता, क्योंकि अभी तो देश में महज 55 लाख मरीज सामने आए हैं।
  • रिकवरी रेट बढ़ने से पीक का लेना-देना नहीं है, क्योंकि लॉकडाउन या अन्य रोक से संक्रमण राेक सकते हैं। इससे रिकवरी दर बढ़ जाएगा, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि पीक का अंदाजा लग जाएगा।
  • संभव है अगले वर्ष के मध्य तक देश में हर्ड इम्यूनिटी जैसी स्थिति बने क्योंकि बड़े स्तर पर समुदाय में संक्रमण हो चुका है।
  • 50 से 60 फीसदी लोगों को जब संक्रमण हो जाएगा, तब यह कहा जा सकता है कि अब केस ज्यादा नहीं बढ़ेंगे क्योंकि हर्ड इम्यूनिटी (प्रोटेक्शन) आ गई है।

– डॉ. प्रो. के. श्रीनाथ रेड्‌डी, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन के प्रमुख और डॉ. प्रो. संजय राय, कम्यूनिटी मेडिसिन, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स, दिल्ली

0

Related posts

दिल्ली सरकार ने वैट घटाया, आज से डीजल 8.36 रुपए ली. सस्ता मिलेगा

News Blast

वाॅट्सएप को झटका:सीसीआई के नोटिस पर रोक लगाने से हाईकाेर्ट का इनकार; कोर्ट ने कहा- नाेटिस पर राेक लगाना उचित नहीं

News Blast

ICMR का सीरो सर्वे:MP, UP और राजस्थान समेत 8 राज्यों में 70% से ज्यादा लोगों में एंटीबॉडी मिलीं, यह देश के औसत 67.6% से ज्यादा

News Blast

टिप्पणी दें