May 7, 2024 : 5:01 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

दिल्ली सरकार ने वैट घटाया, आज से डीजल 8.36 रुपए ली. सस्ता मिलेगा

दिल्ली15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertisement
Advertisement

दिल्ली में डीजल गुरुवार आधी रात से ही 8.36 रुपए प्रति लीटर सस्ता हाे गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीजल पर वैट घटाने की घाेषणा करते हुए कहा कि डीजल से वैट 30% से घटाकर 16.75% किया जा रहा है। इसे शुक्रवार से ही लागू किया जा रहा है।

वैट में इस कटाैती से दिल्ली में डीजल का दाम 82 रुपए प्रति लीटर से घटकर 73.64 रुपए प्रति लीटर हाे गया है। दिल्ली सरकार ने 5 मई काे पेट्राेल पर वैट 27% से बढ़ाकर 30% और डीजल पर वैट 16.75% से बढ़ाकर 30% कर दिया था। इससे डीजल का दाम 7.10 रुपए प्रति लीटर और पेट्राेल का दाम 1.67 रुपए प्रति लीटर बढ़ गया था।

गुरुवार काे दिल्ली में डीजल 81.94 रुपए प्रति लीटर था, जबकि दिल्ली से सटे यूपी के नाेएडा में डीजल 73.83 रुपए, गाजियाबाद में 73.68 रुपए और हरियाणा के गुरुग्राम में 73.98 रुपए प्रति लीटर था।

Advertisement

0

Related posts

कोरोना के 288 केस मिले, 187 ठीक हुए, एक्टिव केस बढ़कर 2990 हुए

News Blast

एक ही रात में चार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दंपति समेत तीन गिरफ्तार

News Blast

गुड़गांव कोर्ट में कोरोना की एंट्री, महिला जज पॉजिटिव मिली, 14 दिन की छुट्टी भेजी

News Blast

टिप्पणी दें