May 27, 2024 : 7:29 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

गुड़गांव कोर्ट में कोरोना की एंट्री, महिला जज पॉजिटिव मिली, 14 दिन की छुट्टी भेजी

हरियाणा में अनलॉक-2 का 5वां दिन है। गुड़गांव में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में जिला कोर्ट में भी कोरोना ने एंट्री ले ली है। एक महिला जज पॉजिटिव मिली है। उन्हें 14 दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महिला जज में कोरोना के संक्रमण दिखे थे, इसके बाद उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। उनकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है। उन्हें सेशन जज ने 14 दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग उन लोगों की जानकारी इकट्ठा कर रहा है जो महिला जज के संपर्क में आए।

गुड़गांव में 3749 संक्रमित ने होम आइसोलेशन का नियम तोड़ा
कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन के निमय तोड़ने में गुरेज नहीं कर रहे हैं। कुछ लोग शहर छोड़कर दूसरे शहरों में चले गए। इसके चलते पुलिस ने जियो टैगिग के माध्यम से उन पर नजर रखी। 10 जून से 1 जुलाई तक 3748 नियम तोड़ चुके हैं। पुलिस अब ऐसे मरीजों पर सख्ती दिखा रही है। उन्हें फोन करके वापिस आइसोलेट होने के लिए कह रही है।

गुड़गांव में होम आइसोलेट 1060 मरीजों से नहीं हो रहा संपर्क
पुलिस ने 10 जून से कोरोना के होम आइसोलेट मरीजों की जियो टैगिंग की थी। इसके बाद से उन पर नजर रखी जा रही है। डीसीपी मुख्यालय नीकिता गहलौत का कहना है कि 10 जून से लेकर 18 जून तक कुछ संक्रमितों ने घर से बाहर निकलने का प्रयास किया। 19 जून से मिली छूट के बाद संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन का उल्लंघन कर घर से बाहर निकले। 1060 मरीजों से संपर्क करने का प्रयास किया, जिनका फोन बंद है। उनके फोन से आरोग्य सेतु एप भी हट गया है।

अब तक 260 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 260 मरीजों की मौत हुई है। अभी तक गुड़गांव में 99, फरीदाबाद में 89, सोनीपत में 18, रोहतक व करनाल में 8-8, पानीपत व हिसार में 7, रेवाड़ी में 5, झज्जर व जींद में 4-4, पलवल, अंबाला व भिवानी में 3-3 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति

  • प्रदेश में अमेरिका से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 16,548 पर पहुंच गया। इनमें गुड़गांव में 5829, फरीदाबाद में 4364, सोनीपत में 1466, रोहतक में 656, अम्बाला में 358, पलवल में 347, भिवानी में 482, करनाल में 390, हिसार में 264, महेंद्रगढ़ में 291, झज्जर में 328, रेवाड़ी में 352, नूंह में 241, पानीपत में 225, कुरुक्षेत्र में 137, फतेहाबाद में 122, पंचकूला में 120, जींद में 119, सिरसा में 119, यमुनानगर में 106, कैथल में 110, चरखी दादरी में 87 पॉजिटिव मिले।
  • 14 इटली के नागरिकों समेत कोरोना को मात देने वालों का प्रदेश में आंकड़ा 12,257 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 4497, फरीदाबाद में 3519, सोनीपत में 971, रोहतक में 533, अम्बाला में 315, पलवल में 252, भिवानी में 185, करनाल में 249, हिसार में 192, महेंद्रगढ़ में 200, झज्जर में 213, रेवाड़ी में 114, नूंह में 175, पानीपत में 134, कुरुक्षेत्र में 107, फतेहाबाद में 94, पंचकूला में 95, जींद में 891, सिरसा में 92, यमुनानगर में 95, कैथल में 54, चरखी दादरी में 45 ठीक हो चुके हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

करनाल के इंद्री में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना के टेस्ट करते हुए डॉक्टर।

Related posts

राहुल ने पूछा- निहत्थे सैनिकों को शहीद होने क्यों भेजा? जयशंकर का जवाब- हथियार थे, पर समझौते के चलते उनका इस्तेमाल नहीं करना था

News Blast

नार्थ में जय प्रकाश, साउथ में अनामिका और ईस्ट दिल्ली में निर्मल जैन का बनना तय

News Blast

दोस्तो के साथ दिल्ली नौकरी के लिए गया युवक सड़क पर गिर कर हुआ घायल, उपचार के दौरान मौत

News Blast

टिप्पणी दें