May 21, 2024 : 2:00 AM
Breaking News
मनोरंजन

एक अंग्रेजी साइट की खबर पर बोलीं – श्रीकृष्ण की नारायणी सेना की तरह पप्पू की चंपू सेना, जो सिर्फ अफवाहों के दम पर लड़ना जानती है

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • न्यूज वेबसाइट ने दावा किया था कि कंगना ने किसान बिल का विरोध कर रहे किसानों को आतंकवादी कहा
  • कंगना रनोट ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्वीट में लिखा- आपको झूठ फैलाने में आपको खुशी मिलती है

कंगना रनोट ने एक न्यूज वेबसाइट की खबर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने एग्री मार्केटिंग बिल का विरोध कर रहे किसानों को आतंकवादी कहा है। एक्ट्रेस ने अपना ओरिजिनल ट्वीट साझा करते हुए चुनौती दी है कि अगर कोई यह साबित कर दे कि उन्होंने किसानों को आतंकवादी कहा है तो वे ट्विटर छोड़ने को तैयार हैं।

कंगना ने अपने ट्वीट में ‘पप्पू की चंपू सेना’ का इस्तेमाल किया है। हालांकि, उन्होंने यह किसके लिए लिखा है, वह तो स्पष्ट नहीं। लेकिन ट्विटर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने राहुल गांधी के लिए पप्पू शब्द का यूज किया है।

न्यूज वेबसाइट पर झूठ फैलाने का आरोप

कंगना ने अपने एक अन्य ट्वीट में न्यूज वेबसाइट पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है, “जो लोग सीएए के बारे में झूठ फैला रहे थे, जो दंगों का कारण बने। वही लोग अब किसान बिल के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं और देश में आतंक की वजह बन रहे हैं। वे टेररिस्ट हैं। आप बखूबी जानते हैं कि मैंने क्या कहा था। लेकिन झूठ फैलाने में आपको खुशी मिलती है।”

इधर, महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा

महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, “इस बीच महाराष्ट्र सरकार क-क-क-क कंगना कर रही है। अगर वे मेरे साथ पागल होना बंद कर दें तो उन्हें पता चले कि पूरा प्रदेश कैसे ढह रहा है।”

0

Related posts

आर्थिक तंगी से परेशान डांसर्स की अगले तीन महीनों तक मदद करेंगे शाहिद कपूर, सीधे अकाउंट में भेज रहे हैं पैसे

News Blast

तेरहवीं पर सुशांत को याद कर भावुक हुआ परिवार, कहा-‘आपके लिए सुशांत सिंह राजपूत हमारे लिए दुलारा गुलशन था’

News Blast

‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग जल्द शुरू करने के पक्ष में नहीं कास्ट, मोना सिंह बोलीं- ‘सिचुएशन कंट्रोल होने का इंतजार करेंगे, 600 लोगों की यूनिट बड़ी जिम्मेदारी है’

News Blast

टिप्पणी दें