May 8, 2024 : 9:28 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

नया टू-व्हीलर खरीदने जा रहे हैं तो पहले पढ़ें, पिछले महीने किन 10 बाइक और स्कूटर को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Going To Buy For A New Two Wheeler, Thses Top 10 Most Sold Two Wheelers In August 2020, Splendors Leads Activa

नई दिल्ली20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीवीएस XL100 ने 70,126 यूनिट के साथ छठे स्थान पर जगह बनाई। पिछले महीने इसकी बिक्री में साल-दर-साल 25.65 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज करने वाला ये दूसरा वाहन है।

  • 2,32,801 यूनिट के साथ हीरो स्प्लेंडर पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रही।
  • पैशन लिस्ट में 8वें स्थान पर है, इसने साल-दर-साल बिक्री में सबसे ज्यादा 27.49% की बढ़त दर्ज की।

पोस्ट लॉकडाउन पीरियड में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेजी से रिकवरी कर रही है। वहीं, महामारी से बचने के लिए ग्राहक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह अब खुद के वाहन को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले महीने होंडा और हीरो मोटोकॉर्प समेत कई टू व्हीलर्स कंपनियों की सेल्स में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में टू-व्हीलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो शॉपिंग पर जाने से पहले पढ़िए पिछले महीने किन टू-व्हीलर्स को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया….

1. हीरो स्प्लेंडर

हीरो मोटोकॉर्प की सेल्स चार्ट में पिछले महीने 2 लाख 32 हजार 801 यूनिट्स की बिक्री के साथ हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रही। पिछले साल इसी अवधि से तुलना करें, तो,सेल्स में साल-दर-साल 9.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। अगस्त 2019 में स्प्लेंडर की 2 लाख 12 हजार 839 यूनिट ही बिक पाई थीं।

2. होंडा एक्टिवा

सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर्स की लिस्ट में होंडा की एक्टिवा दूसरे स्थान पर रही। पिछले महीने अगस्त में इसकी 1 लाख 93 हजार 607 यूनिट बिकी। लेकिन गौर करने बात यह है कि पिछले साल इसी अवधि की तुलना में इसकी बिक्री में साल-दर-साल 17.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। अगस्त 2019 में 40 हजार 672 यूनिट ज्यादा बिकी थीं।

3. हीरो HF डीलक्स

HF डीलक्स ने भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और टॉप-10 की लिस्ट में तीसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रही। यह भी भारतीय बाजार की एक पॉपुलर और किफायती मोटरसाइकिल में से एक है। पिछले महीने, साल-दर-साल 10.26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ इसकी 1 लाख 77 हजार 168 यूनिट बिकी। जबकि, अगस्त 2019 में 1 लाख 60 हजार 684 यूनिट बिकी थीं।

4. होंडा CB शाइन

होंडा की पॉपुलर मोटरसाइकिल सीबी शाइन ने टॉप-10 की लिस्ट में चौथे स्थान पर जगह बनाई। इसी के साथ यह पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली होंडा मोटरसाइकिल भी रही। अगस्त 2020 में साल-दर-साल 21.39 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ सीबी शाइन की 1 लाख 6 हजार 133 यूनिट बिकी जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान ये आंकड़ा 87 हजार 434 यूनिट पर था।

5. बजाज पल्सर

पल्सर सीरीज की बदौलत बजाज ने टॉप-10 की लिस्ट में पांचवें स्थान पर जगह बनाई। साल-दर-साल 23.58 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ पिछले महीने इसकी 87 हजार 202 यूनिट बिकी जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 70 हजार 562 यूनिट पर था।

6. टीवीएस XL100

टीवीएस XL100 ने 70 हजार 126 यूनिट के साथ ग्रामीण बाजारों में अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखा। पिछले महीने इसकी बिक्री में साल-दर-साल 25.65 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि पिछले साल इस अवधि में XL100 की कुल 55 हजार 812 यूनिट ही बिकी थीं। गौर करने वाली बात यह है कि पैशन के बाद साल-दर-साल सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज करने वाला ये दूसरा वाहन है।

7. हीरो ग्लैमर

हीरो ग्लैमर देश में पिछले महीने सातवीं सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल रही। पिछले महीने इसकी 54 हजार 315 यूनिट बिकीं, हालांकि साल-दर-साल ग्लैमर ने 10.53 फीसदी की गिरावट दर्ज की, क्योंकि 2019 में इसी अवधि के दौरान ग्लैमर की 60 हजार 706 यूनिट बिकी थीं।

8. हीरो पैशन

पिछले महीने हीरो पैशन की 52 हजार 471 यूनिट्स की बिक्री हुई। यह 27.49 फीसदी के साथ पिछले महीने साल-दर-साल सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज करने वाला वाहन रहा। पिछले साल इसी अवधि के दौरान पैशन की 41 हजार 157 यूनिट्स बिकी थीं।

9. टीवीएस जुपिटर

पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर्स की लिस्ट में जुपिटर ने 9वें स्थान पर जगह बनाई। पिछले महीने जुपिटर की कुल 52 हजार 378 यूनिट बिकीं। हालांकि, इसमें साल-दर-साल 9.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान जुपिटर की 57 हजार 849 यूनिट बिकी थीं। बाजार में इसे एक्टिवा के लिए प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जाता है।

10. होंडा डियो

स्पोर्टी लुक वाली होंडा डियो ने भी सेल्स में मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और टॉप-10 की लिस्ट में दसवें स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। अगस्त 2020 में होंडा डियो के कुल 42 हजार 957 यूनिट की बिक्री हुई। साल-दर-साल इसमें 13.87 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले साल इस अवधि के दौरान यह आंकड़ा 37 हजार 726 यूनिट तक ही सीमित था।

ये भी पढ़ सकते हैं

1. नई कार खरीदना हो या लेना हो लैपटॉप, शॉपिंग पर जाने से पहले पढ़ें गाड़ियों से लेकर गैजेट्स तक क्या है इस हफ्ते की बेस्ट डील

2. होंडा 2.50 लाख तो रेनो, मारुति और टाटा दे रही हैं 80 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, कई स्मार्टफोन पर भी बेहतरीन डील्स

3. SUV खरीदने का है प्लान, तो थोड़ा इंतजार करिए, बाजार में जल्द आ रही हैं भारतीय कंपनियों की ये नई 5 दमदार एसयूवी

0

Related posts

Twitter May Soon Introduce Desktop Version Of Twitter Spaces, Desktop Version Is Being Tested

Admin

आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन भूकंप डिटेक्टर का काम करेगा, इससे जुड़ा हर अलर्ट फोन पर मिलेगा; भारत में भूकंप वाले एरिया के 4 जोन

News Blast

प्राइवेसी होगी ज्यादा सेफ:यूजर्स ने कई सारे सेफ्टी फीचर्स की टेस्टिंग शुरू की, सर्च रिजल्ट से हटा सकेंगे अपना अकाउंट

News Blast

टिप्पणी दें