May 13, 2024 : 3:17 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

अब और महंगी हुई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, सात महीने में कंपनी ने दूसरी बार बढ़ाई कीमतें; जानें आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Royal Enfield Classic 350 Price| Royal Enfield Classic 350 Gets A Price Hike Again, Company Has Raised Prices For The Second Time In Seven Months; Check Classic 350 New Price List

नई दिल्ली3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

बीएस 6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी ने क्लासिक 500 मॉडल को बंद कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी जगह 650 सीसी मॉडल ले सकता है।

  • भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का मुकाबला जावा, जावा 42 और बेनेली इम्पीरियल 400 से है।
  • स्टेल्थ ब्लैक और गनमेटल ग्रे को छोड़कर, क्लासिक 350 के सभी मॉडल्स स्टील व्हील्स के साथ आते हैं।

भारत की सबसे पुरानी और पॉपुलर मोटरसाइकिल कंपनी ने से एक रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के लिए फिर से कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। साल 2020 में यह दूसरा मौका है जब कंपनी ने इस मॉडल की कीमतों में इजाफा किया है। इससे पहले जनवरी 2020 में भी बीएस 6 कंप्लेंट मॉडल के लॉन्च के बाद भी इसकी कीमतें बढ़ाई गई थीं। बीएस 4 मॉडल की तुलना में बीएस 6 कंप्लेंट क्लासिक 350 न केवल एक किलो भारी है बल्कि कम शक्तिशाली और अधिक महंगा भी है और अब इस खरीदना जेब पर भी भारी पड़ेगा।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की नई प्राइस लिस्ट
वैरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
सिंगल चैनल एबीएस 1,61,688 रु. 1,59,851 रु. 1837 रु.
डुअल चैनल एबीएस 1,69,617 रु. से 1,86,319 रु. 1,67,780 रु. से 1,84,482 रु. 1837 रु.

बढ़ोतरी के साथ कोई नया अपडेट नहीं मिलेगा

  • अब, क्लासिक 350 के सिंगल-चैनल ABS (एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम) मॉडल की कीमत 1,61,688 रुपए है जबकि डुअल चैनल एबीएस मॉडल की कीमत 1,69,617 रुपए से 1,86,319 रुपए के बीच होगी। हालांकि यह बहुत आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि केटीएम और बजाज जैसे अन्य दोपहिया वाहन निर्माता भी अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतें अक्सर बढ़ाते रहे हैं।
  • कीमतों में बढ़ोतरी के बाद क्लासिक 350 को कोई नया अपडेट नहीं मिला है। कलर ऑप्शन भी पहले जैसे ही हैं। सिंगल-चैनल एबीएस वैरिएंट में चेस्टनट रेड, ऐश, मर्करी सिल्वर और रेडडिच रेड पेंट स्कीम हो सकती हैं। जबकि, डुअल-चैनल एबीएस मॉडल के लिए, क्लासिक ब्लैक, क्रोम ब्लैक, स्टील्थ ब्लैक, एयरबोर्न ब्लू, गनमेटल ग्रे और स्टॉर्म्रिड सैंड में उपलब्ध हैं।
  • स्टेल्थ ब्लैक और गनमेटल ग्रे को छोड़कर (जो अलॉय व्हील्स के साथ आते हैं) क्लासिक 350 के सभी मॉडल्स स्टील व्हील्स के साथ आते हैं। इसमें 346 सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 28 एनएम का टॉर्क आउटपुट जनरेट करता है, हालांकि पावर आउटपुट 20.1 पीएस से कम होकर 19.3 पीएस तक हो गया है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है।

जावा और इम्पीरियल 400 से है मुकाबला
भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का मुकाबला जावा, जावा 42 और बेनेली इम्पीरियल 400 से है। बीएस 6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी ने क्लासिक 500 मॉडल को बंद कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी जगह 650 सीसी मॉडल ले सकता है। 350 सीसी मॉडल भी जल्द ही एक जनरेशन चेंज से गुजरेगा, उम्मीद की जा रही है कि 2021 की पहली तिमाही के दौरान बाजार में नेक्स्ट जनरेशन मॉडल्स देखने को मिले। तब भी कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है।

650 सीसी क्रूजर पर भी काम कर रही कंपनी
कंपनी जल्द ही भारत में मिटीओर 350 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इसे दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। मिटीओर रेंज को बंद हो चुके थंडरबर्ड 350 के रिप्लेसमेंट के तौर पर उतारा जा रहा है। रॉयल एनफील्ड लाइनअप में, शेरपा (या हंटर) 250 सीसी और एक नया 650 सीसी लो-स्लंग क्रूजर समेत कई अन्य मॉडल भी है, जिन्हें लॉन्चिंग किया जाना है।

ये भी पढ़ सकते हैं…

1. रॉयल एनफील्ड मिटीओर से लेकर मर्सिडीज की लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC तक, इस महीने भारत में लॉन्च होंगी ये 7 गाड़ियां; देखें लिस्ट

2. होंडा 2.50 लाख तो रेनो, मारुति और टाटा दे रही हैं 80 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, कई स्मार्टफोन पर भी बेहतरीन डील्स

3. ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च की सुपरबाइक रॉकेट 3 GT, तो सामने आई बीएस 6 हीरो मेस्ट्रो एज 110 की कीमतें, जानें इनकी कीमत-फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स

0

Related posts

परेशान कर रही है पेट्रोल की बढ़ती कीमतें, तो आपके लिए है ये 9 सीएनजी कारें; 33.54 किमी. तक का माइलेज मिलेगा, 1 किमी. चलाने का खर्च डेढ़ रुपए भी नहीं

News Blast

इस मिड-साइड SUV के 6 वेरिएंट आएंगे, शुरुआती कीमत 8.40 लाख रुपए; भारत में मारुति-हुंडई समेत इन 7 कारों से मुकाबला

News Blast

धनतेरस के दिन WhatsApp पर कर पाएंगे खरीदारी, जानिए कैसे काम करता है Shopping button

News Blast

टिप्पणी दें