May 3, 2024 : 1:01 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

इस मिड-साइड SUV के 6 वेरिएंट आएंगे, शुरुआती कीमत 8.40 लाख रुपए; भारत में मारुति-हुंडई समेत इन 7 कारों से मुकाबला

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Toyota Urban Cruiser Launched At Rs 8.40 Lakh, Deliveries To Start In Mid October

नई दिल्लीएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

अर्बन क्रूजर को कुल 9 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, जिसमें 6 सिंगल और 3 डुअल-टोन कलर शामिल हैं

  • ये कंपनी की पहली ऐसी एसयूवी है जो मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप में तैयार हुई है
  • कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसकी डिलिवरी मिड-अक्टूबर से शुरू हो जाएगी

टोयोटा ने अपनी अर्बन क्रूजर एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.40 लाख रुपए से शुरू है। ये कंपनी की पहली ऐसी कॉमपैक्ट एसयूवी है जो मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप में तैयार हुई है। इसे कुल 6 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसकी डिलिवरी मिड-अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

टोयोटा अर्बन क्रूजर के वेरिएंट और कीमत

वेरिएंट अर्बन क्रूजर MT अर्बन क्रूजर AT
अर्बन क्रूजर मिड 8.40 लाख 9.80 लाख
अर्बन क्रूजर हाई 9.15 लाख 10.65 लाख
अर्बन क्रूजर प्रीमियम 9.80 लाख 11.30 लाख

इंजन का दम
अर्बन क्रूजर में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जिसका पावर 105PS और टॉर्क 138Nm है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है। एसयूवी में SHVS माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी है। इंजन और गियरबॉक्स सभी वैरिएंट में एक जैसा है।

किस वेरिएंट में क्या मिलेगा?

  • अर्बन क्रूजर मिड वेरिएंट: इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED DRLs, LED टेललैम्प मिलेंगे। कार में 16-इंच स्टील व्हील, डबल-डिन ऑडियो सिस्टम मिलेगा, जो USB, ऑक्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दिया है। कार में ऑडियो कंट्रोल माउंटेड स्टीयरिंग मिलेगी। ये की-लेस एंट्री के साथ आएगी। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल मिलेगा।
  • अर्बन क्रूजर हाई वेरिएंट: इसमें मिड वैरिएंट के सभी फीचर्स मिलेंगे। इसके एडिशनल फीचर्स में 16-इंच अलॉय व्हील, 7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ मिलेगा। ड्राइविंग के लिए इसमें क्रूज कंट्रोल मिलेगा।
  • अर्बन क्रूजर प्रीमियम वेरिएंट: इसमें मिड और हाई वैरिएंट के फीचर्स के साथ एडिशनल LED फॉग लैम्प मिलेंगे। वहीं, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील मिलेंगे। ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर मिलेगा। साथ ही, इसमें रेन सेंसिंग वाइपर्स मिलेंगे।

9 कलर ऑप्शन मिलेंगे
अर्बन क्रूजर को कुल 9 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें 6 सिंगल और 3 डुअल-टोन कलर शामिल हैं। सिंगल कलर में सनी व्हाइट, आइकोनिक ग्रे, सुवे सिल्वर, रस्टिक ब्राउन, स्पंकी ब्लू और ग्रूवी ऑरेंज शामिल हैं। वहीं, डुअल-टोन कलर में रस्टिक ब्राउन + सिजलिंग ब्लैक रूफ, ग्रूवी ऑरेंज + सनी व्हाइट रूफ और स्पंकी ब्लू + सिजलिंग ब्लैक रूफ शामिल हैं।

भारतीय बाजार में इनसे होगा मुकाबला
भारतीय ऑटो मार्केट में सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में 7 मिड-साइज एसयूवी पहले से मौजूद हैं, जिसमें मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV300, फॉर्ड ईकोस्पोर्ट और होंडा WRV मौजूद हैं।

कार पेट्रोल MT पेट्रोल AT
अर्बन क्रूजर 8.40 – 9.80 9.80 – 11.30
ब्रेजा ​​​​​​ 7.34 – 9.98 9.75 – 11.4
सोनेट 6.71 – 11.65 10.49 – 11.99
वेन्यू 6.75 – 10.9 9.65 – 11.63
नेक्सन ​​​​​​ 7 – 10.73 8.43 – 11.33
XUV300 7.94 – 11.11 NA
ईकोस्पोर्ट 8.17 – 9.76 10.66 – 11.56
WRV 8.49 – 9.69 NA

नोट: सभी की कीमतें लाख रुपए में है।

0

Related posts

IPS P Ravindranath: इस सीनियर IPS अधिकारी ने चौथी बार दिया अपने पद से इस्तीफा, जानें क्या है वजह

News Blast

WhatsApp New Feature: आ गया ग्रुप कॉलिंग का मजेदार फीचर, अब चलती कॉल में हो सकेंगे ज्वाइन

News Blast

Flipkart Smartphone Carnival Sale Is Getting Discounts On Realme C15, Know What Offers

Admin

टिप्पणी दें