May 18, 2024 : 2:03 PM
Breaking News
बिज़नेस

कोरोना महामारी के चलते आईटी और फार्मा शेयरों में रही बढ़त, बीते हफ्ते फार्मा शेयरों ने दिया 44% तक शानदार रिटर्न

  • Hindi News
  • Business
  • IT And Pharma Stocks Rise Due To Corona Epidemic, Pharma Stocks Gave Excellent Returns Up To 44% Last Week

मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल डॉ रेड्‌डीज का शेयर 10% की बढ़त के साथ बंद हुआ था। इसके अलावा सिप्ला और ल्यूपिन के शेयरों में भी क्रमश: 7% और 5% की बढ़त की रही।

  • शुक्रवार को कारोबार के दौरान नैटको फार्मा, ल्यूपिन और सिप्ला के शेयरों ने न्यू हाई बनाया
  • आईटी सेक्टर में लार्ज कैप के स्टॉक इंफोसिस, टेक महिंद्रा और विप्रो में तेजी देखने को मिल सकती है

बाजार में बीते हफ्ते फार्मा और आईटी शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया। कोरोना वायरस के बढ़त प्रकोप से लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे है। जिससे आईटी शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा फार्मा शेयरों में भी तेजी है। इसमें डॉ रेड्‌डीज, सिप्ला और ल्यूपिन के शेयर शामिल हैं। इसकी वजह अमेरिका में इन कंपनियों की दवाईयों की बिक्री में मिली छूट है। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन के वैकल्पिक दवाओं की बढ़ती मांग भी है। ऐसे में बाजार के जानकार अगले हफ्ते के लिए चुनिंदा आईटी और फार्मा शेयरों में तेजी का अनुमान दे रहे हैं।

फार्मा शेयरों का प्रदर्शन

शुक्रवार को कारोबार के अंत में डॉ रेड्‌डीज का शेयर 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा सिप्ला और ल्यूपिन के शेयरों में भी क्रमश: 7 प्रतिशत और 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। जबकि निफ्टी फार्मा इंडेक्स 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,320.90 पर बंद हुआ। तो आइए देखें फार्मा शेयरों ने बीते सप्ताह निवेशकों को कितने प्रतिशत का रिटर्न दिया है –

बीते हफ्ते फार्मा शेयरों का रिटर्न

कंपनी बंद भाव रिटर्न (%)
जे बी केमिकल 1129.55 43.43
डॉ रेड्‌डीज 5326.70 21.63
लौरस लैब्स 1493.60 20.74
नेटको फार्मा 888.50 14.14
ल्यूपिन 1085.50 12.80

इसमें नैटको फार्मा, ल्यूपिन और सिप्ला के शेयरों ने शुक्रवार को कारोबार के दौरान न्यू हाई भी बनाया था। बाजार में नेटको फार्मा के शेयर 931.70 के स्तर को टच किया था, जो शेयर का उच्चतम स्तर है। इसके अलावा ल्यूपिन का शेयर भी कल बीएसई में 1121.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा सिप्ला का शेयर भी 816 के स्तर को छूकर न्यू हाई बनाया था।

आईटी शेयरों का प्रदर्शन

अब बात करते हैं आईटी शेयरों की, इसमें एचसीएल टेक के शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को शेयर करते हुए 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 824 पर पहुंचा था। हफ्तेभर में शेयर ने 12 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके अलावा विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयरों ने भी निवेशकों को बीते हफ्ते अच्छा रिटर्न दिया है।

बीते हफ्ते आईटी शेयरों का रिटर्न

कंपनी बंद भाव रिटर्न (%)
एचसीएल टेक 721.70 12.39
विप्रो 316.50 11.07
टेक महिंद्रा 805.00 7.32
इंफोसिस 1002.55 6.66
टीसीएस 2450.75 5.11

ऐसे में बाजार के जानकार मानते है कि आईटी सेक्टर में लार्ज कैप के स्टॉक इंफोसिस, टेक महिंद्रा और विप्रो में तेजी देखने को मिल सकती है। जबकि मिडकैप में बिरला सॉफ्ट और माइंडट्री में निवेश की सलाह है। इसके अलावा फार्मा सेक्टर में डॉ रेड्‌डीज पर क्रेडिट सुइस ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि मैक्वाइरी ने सिप्ला और ल्यूपिन पर अच्छे रिटर्न की बात कही है।

शुक्रवार को बाजार का हाल

शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन चुनिंदा आईटी शेयरों ने 52 हफ्तों के न्यू हाई को भी छूआ था। इसमें विप्रो, एंफेसिस और माइंडट्री के शेयर शामिल हैं। कल आईटी शेयरों में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला शेयर टेक महिंद्रा का शेयर रहा। शेयर 2.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 807.90 पर बंद हुआ था। इससे पहले कारोबार के आखिरी दिन बीएसई 134.03 अंकों की गिरावट के साथ 38,845.82 पर और निफ्टी 11.15 अंक नीचे 11,504.95 पर बंद हुआ था।

देश और दुनिया में कोरोना का हाल

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53,12,537 हो गई है। इनमें 10,18,071 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं 42,08,074 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 85,650 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 30,713,461 हो चुकी है। इनमें 956,752 की मौत हो चुकी है।

0

Related posts

भारत में साल 2024 तक ई-कॉमर्स रिटेल मार्केट 7 लाख करोड़ रुपए का हो जाएगा, जो साल 2010 में 7 हजार करोड़ रुपए से भी कम था

News Blast

1 जुलाई से अटल पेंशन योजना सब्सक्राइबर्स के खातों से अपने आप कटने लगेगी किस्त, कोरोना के चलते मिली छूट 30 जून को हो रही खत्म

News Blast

कम समय के लिए लिक्विड और अल्ट्रा शॉर्ट टर्म जबकि लंबे समय के लिए लांग ड्यूरेशन और गिल्ट फंड्स में करें एसआईपी

News Blast

टिप्पणी दें