May 19, 2024 : 9:35 PM
Breaking News
MP UP ,CG

भोपाल में ट्रैवल्स संचालक ने मजबूरी का फायदा उठाकर महिला से दूसरी शादी की; फिर पहली पत्नी के कहने पर जुल्म किया, अब छोड़ भी दिया

भोपाल31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोहेफिजा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एक टीम बेंगलुरु भी आरोपी की तलाश में भेजी गई है।- फाइल फोटो

  • बेंगलुरु में रहता है आरोपी और उसकी पहली पत्नी
  • महिला के 4 बच्चों में एक दिव्यांग भी, खर्चा बंद किया

राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में फोन पर तीन तलाक दिए जाने का दूसरा मामला सामने आया है। इस बार बेंगलुरु में रहने वाले एक ट्रैवल्स संचालक ने भोपाल की महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर उससे शादी कर ली। पहली पत्नी के इसका पता चलते ही आरोपी ने जुल्म ढहाते हुए दूसरी पत्नी को फोन पर ही तलाक दे दिया। महिला काफी दिनों तक पति को मनाती रही, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसने कोहेफिजा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

कोहेफिजा पुलिस के अनुसार 34 वर्षीय महिला कोहेफिजा इलाके में रहती है। करीब छह साल पहले उसकी बेंगलुरु में रहने वाले ट्रैवल्स संचालक 40 वर्षीय यूसुफ खान से शादी हुई थी। पहले पति से तलाक होने के बाद महिला ने मजबूरी में आरोपी से शादी की थी। हालांकि उसे यूसुफ के पहले से ही शादीशुदा होने के बारे में पता था। ऐसे में यूसुफ ने उसे भोपाल में ही रखा। लॉकडाउन के पहले पहली पत्नी को उसके दूसरी शादी करने के बारे में पता चल गया। इसके बाद उसके कहने पर यूसुफ ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

महिला ने आरोप लगाए कि युसुफ ने पहली पत्नी के कहने पर लॉकडाउन के पहले उसे फोन पर ही तलाक दिया। सीएसपी नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि आरोपी यूसुफ और उसकी पहली पत्नी पर प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। महिला ने फोन पर तलाक दिए जाने की बात बताई है। इसकी भी जांच की जा रही है। अगर यह बात साबित होती है, तो आरोपी के खिलाफ नए कानून के तहत भी धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

दो बार काउंसलिंग के लिए भी बुलाया

सीएसपी पटेरिया ने बताया कि आरोपी को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। वह भोपाल आए थे, लेकिन पुलिस से बिना मिले ही चले गए। उसके बाद भी उन्हें बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आए। अब उन्हें गिरफ्तार करने टीम भेजी है।

0

Related posts

This time in Republic Day parade, Ayodhya’s Deepotsav and Ram temple will be seen, the government started preparations with a loud noise | गणतंत्र दिवस परेड में इस बार दिखेगी अयोध्या के दीपोत्सव और राम मंदिर पर झांकी

Admin

तेज हवा व लहरों के थपेड़ों से जलाशय में हिलती थी हाउसबोट, बुकिंग बंद; गांधीसागर भेजने की तैयारी

News Blast

Shatrughan Mishra, principal of Sanskrit school suspended for cheating in the name of job in Ayodhya | कई लोगों से नौकरी के नाम पर की थी लाखों की ठगी, हार्ट अटैक से एक की हुई थी मौत

Admin

टिप्पणी दें