May 13, 2024 : 8:36 PM
Breaking News
MP UP ,CG

लट्ठ, ईंट-पत्थर लेकर 30-35 अज्ञात नकाबपोशों ने टोल पर बोला धावा, जमकर तोड़फोड़ की, सीसीटीवी में कैद हुए

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Toll Booth Vandalized On Indore Ahmedabad National Highway CCTV Video Footage

इंदौर/धारएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नकाबपोश बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की।

  • कंप्यूटर, बैरियर सहित टोल में का पूरा सामान तोड़ दिया, पुलिस ने केस दर्ज किया
  • पुलिस को शक, संभवत: ग्रामीणों से टोल वसूली को लेकर नाराज लोगों ने हमला किया

इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर मेटवाड़ा टोल टैक्स पर अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात 30-35 अज्ञात नकाबपोश लट्ठ, ईंट-पत्थर लेकर पहुंचे और टोल पर जमकर तोड़फोड़ की। हमले में कंप्यूटर, बैरियर सहित सभी सामान तोड़ दिया गया। तोड़फोड़ की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। टोलकर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

तोड़फोड़ के बाद भागते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए।

तोड़फोड़ के बाद भागते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए।

पुलिस के अनुसार इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर मेटवाड़ा टोल टैक्स पर शुक्रवार रात को घटना हुई है। टोल पर 30-35 अज्ञात नकाबपोश लट्ठ, ईंट-पत्थर लेकर आए और टोल पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। हमले में सिस्टम, बैरियर सहित अन्य सामान की काफी क्षति हुई है। पुलिस ने बताया कि हमला लूट को लेकर नहीं हुआ है। टोल के दूसरी ओर गांव के कुछ किसानों की जमीन है। उन किसानों से भी टोल टैक्स वसूला जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर वे कुछ समय पहले टोल मैनेजर से बात करने आए थे। मैनेजर ने कहा था कि आपको 250 रुपए का एक पास बनवाना अनिवार्य है। इस बात का किसानों ने विरोध किया था। संभवत: उसी बात को लेकर किसानों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि मामले में अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमला किन लाेगों ने किया। मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।

0

Related posts

अस्पताल का उद्घाटन करते हुए बोले अमिताभ- इंदौर भारत का सबसे स्वस्थ शहर बनेगा

News Blast

बड़ी खबर, अयोध्या से चुनाव लड़ने जा रहे हैं CM योगी आदित्यनाथ!

News Blast

जंगल में बाघ खा रहा घास, देखिए VIDEO:सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क में हरी घास चरते नजर आया बाघ, विशेषज्ञ बोले- डाइजेशन सुधारने के लिए ऐसा करता है

News Blast

टिप्पणी दें