May 11, 2024 : 3:13 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

रोजाना एक सेब डायबिटीज से रखेगा दूर, ब्रिटिश शोधकर्ताओं का दावा- खाने में फल और सब्जियां बढ़ाने से 50 फीसदी तक बीमारी का खतरा घटा

  • Hindi News
  • Happylife
  • Apples And Diabetes; Know How Can You Reduce The Risk Of Disease, Read Latest Studies

2 महीने पहले

  • ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित रिसर्च में शोधकर्ताओं ने किया दावा, कहा- अपनी डाइट में रोजाना एक सेब और सब्जियों की मात्रा बढ़ाएं
  • शोधकर्ताओं के मुताबिक, ब्लड में विटामिन-सी और कैरोटिनॉयड्स मिलने पर बीमारी का खतरा काफी हद तक घट जाता है

अंग्रेजी में एक कहावत है ‘एन एप्पल ए डे कीप द डॉक्टर अवे’ यानी निरोग रहना है तो रोजना एक सेब खाएं। लेकिन रिसर्च कहती है कि अगर डायबिटीज से बचना है तो रोजाना एक सेब खाएं। यह दावा ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित दो अलग-अलग शोध में किया गया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, अगर आप रोजाना एक सेब खाते हैं तो टाइप-2 डायबिटीज होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। 

रिसर्च रिपोर्ट की 4 बड़ी बातें 

  • रिसर्च करने वाले संस्थान हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं के मुताबिक, डाइट में फल, सब्जियां और साबुत अनाज की मात्रा बढ़ाने पर बीमारी का खतरा कम किया जा सकता है। अगर ब्लड में विटामिन-सी और कैरोटिनॉयड्स की मात्रा पर्याप्त होती है तो खतरा घट जाता है। रिसर्च में यह साबित हुआ। 
  • पहले शोध के मुताबिक, रिसर्च दो अलग-अलग समूहों में की गई। पहले समूह में 9,745 ऐसे लोग थे जो टाइप-2 डायबिटीज से जूझ रहे थे वहीं, दूसरे ग्रुप में 13,662 स्वस्थ लोग थे। पहले ग्रुप के लोगों ने 274 ग्राम और दूसरे समूह ने 508 ग्राम फल और सब्जियां खाईं। 
  • रिसर्च रिपोर्ट में सामने आया कि जो लोग खाने में फल और सब्जियां अधिक ले रहे थे उनके ब्लड में विटामिन-सी और कैरोटिनॉयड्स की मात्रा अधिक मिली। इनमें दूसरे समूह के मुकाबले डायबिटीज होने का खतरा 50 फीसदी तक घट गया। शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर आप रोजाना 250 ग्राम का सेब खाते हैं तो इसके साथ कुछ सब्जियों की मात्रा बढ़ाएं। 
  • दूसरी रिसर्च में 158,259 औरतों और 36,525 पुरुषों को शामिल किया गया। इनकी डाइट में साबुत अनाज की मात्रा बढ़ाई गई तो पाया गया कि 29 फीसदी तक टाइप-2 डायबिटीज का खतरा कम किया जा सकता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, जिनकी फैमिली हिस्ट्री है और एक्सरसाइज से दूर रहते हैं, रिसर्च में उन्हें भी शामिल किया गया है। 

0

Related posts

अलर्ट करने वाली रिसर्च: वीगन डाइट लेने वालों में प्रोटीन-कैल्शियम की कमी के कारण हडि्डयों में फ्रैक्चर होने का खतरा 43% ज्यादा, ऐसे पूरी करें कमी

Admin

ऑक्सफोर्ड के बेहतर नतीजों के बाद दो और वैक्सीन के ट्रायल से उम्मीदें बढ़ीं, चीन सबको पीछे छोड़ने की स्थिति में

News Blast

महिलाओं को कैसे पुरुष हैं पसंद: महिलाएं पुरुष को उसकी उम्र, आय और पर्सनैलिटी के आधार पर पसंद करती हैं, गरीब पार्टनर चुनने का रिस्क नहीं लेतीं

Admin

टिप्पणी दें