May 18, 2024 : 2:03 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

2457 पॉजिटिव केस आए, बढ़ते मरीजों के चलते प्रदेश में 3 एक्सक्लूसिव क्रिटिकल कोविड सेंटर होंगे स्थापित

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • 2457 Positive Cases Occurred; 3 Exclusive Critical Covid Centers Set Up In The State Due To Increasing Patients

पानीपतएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना जांच के लिए सैंपल लेते हुए डॉक्टरों की टीम।

  • प्रदेश में 2753 मरीजों ने दी कोरोना को मात
  • 374 मरीजों की हालत नाजुक, 61 वेंटिलेटर पर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे पॉजिटिव रेट में हर रोज इजाफा हो रहा है। संक्रमण की बढ़ती दर सरकार व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रही है। लिहाजा इसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में 3 एक्सक्लूसिव क्रिटिकल कोविड केयर सेंटर स्थापित करने का फैसला लिया है। यह केंद्र पीजीआइएमएस रोहतक, कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज करनाल तथा महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में बनाए जाएंगे। इन कोविड देखभाल केंद्रों में 100-100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जहां कोरोना के मरीजों की पूरी तरह से देखभाल की जाएगी। इसके साथ ही चिकित्सकों की टीमें होम आइसोलेट कोरोना मरीजों की नियमित जांच करेगी।

374 मरीजों की हालत नाजुक
पिछले 24 घंटों में 2457 नए मरीज मिले तो 2753 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं 24 मरीज कोरोना की जंग हार गए और 374 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 313 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 61 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 3 हजार 773 पर पहुंच गया है। इसमें से 81 हजार 690 मरीज ठीक हो चुके हैं और 21 हजार 14 मरीजों का उपचार चल रहा है।

इन जिलों में मिले कोरोना पॉजिटिव
गुरुवार को 22 जिलों में सबसे ज्यादा गुड़गांव में 394, फरीदाबाद में 282, सोनीपत में 271, करनाल में 177, अंबाला में 160, पानीपत में 159, कुरुक्षेत्र में 142, हिसार में 113, पंचकूला में 112, सिरसा में 82, नारनौल में 80, यमुनानगर में 72 जींद में 64, भिवानी में 59, पलवल में 52, रोहतक में 50, कैथल व चरखी-दादरी में 49-49, रेवाड़ी में 39, झज्जर में 27, फतेहाबाद में 13 तथा नूंह में 11 संक्रमित मिले।

इन जिलों में ठीक हुए मरीज
इसके साथ ही पानीपत में 335, करनाल में 332, गुड़गांव में 328, फरीदाबाद में 278, कुरुक्षेत्र में 179, अंबाला में 169, पंचकूला में 168, सोनीपत में 166, झज्जर में 149, सिरसा में 119, यमुनानगर में 100, रोहतक में 97, रेवाड़ी में 81, कैथल में 7, हिसार में 66, नारनौल में 49, भिवानी में 29, पलवल में 20 तथा चरखी-दादरी में 18 मरीज ठीक होकर घर लौटे।

इन जिलों में हुई मौत
वहीं हिसार में 4, करनाल व कुरुक्षेत्र में 3-3, फरीदाबाद, अंबाला, सिरसा, यमुनानगर व फतेहाबाद में 2-2 तथा पानीपत, पंचकूला, नूंह व झज्जर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।

ये है प्रदेश की स्थिति
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1594079 पर पहुंच गया है, जिसमें 1483521 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6785 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.54 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 78.72 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 27 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 62 हजार 883 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1069 (पुरूष 745 व महिला 324) मौतों से मृत्युदर 1.03 फीसद पर पहुंच गई है।

0

Related posts

दिल्ली में फंसे पालतू जानवरों के लिए बुक किया विशेष विमान, एक जानवर को लाने पर 1.6 लाख रुपये खर्च होंगे

News Blast

राहुल गांधी का तंज- हर बार एक ही पागलपन किया जा रहा और अलग-अलग नतीजों की उम्मीद कर रहे

News Blast

कोरोना के नए वैरिएंट की भारत में एंट्री, पहली बार Omicron के मिले 2 केस

News Blast

टिप्पणी दें