January 15, 2025 : 5:06 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

राहुल गांधी का तंज- हर बार एक ही पागलपन किया जा रहा और अलग-अलग नतीजों की उम्मीद कर रहे

  • कांग्रेस सांसद ने ग्राफ में बताया कि लॉकडाउन के चारों फेज में कोरोना के केस बढ़े
  • कोरोना और इसके असर पर राहुल अलग-अलग फील्ड के एक्सपर्ट से भी चर्चा कर रहे

दैनिक भास्कर

Jun 13, 2020, 12:28 PM IST

नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर लॉकडाउन को लेकर सरकार को घेरा है। राहुल ने ट्विटर पर चार ग्राफ पोस्ट किए हैं, जिनमें दिख रहा है कि लॉकडाउन के चारों फेज में कोरोना के केस बढ़े। राहुल ने कोट किया है कि बार-बार एक ही पागलपन करते हुए अलग-अलग नतीजों की उम्मीद की जा रही है।

‘भारत गलत रेस जीतने के रास्ते पर बढ़ रहा’
राहुल ने शुक्रवार को भी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि भारत एक गलत रेस को जीतने के रास्ते पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है। एरोगेंस और इन्कॉम्पिटेन्स की वजह से भयानक ट्रेजडी हो रही है।

‘लॉकडाउन का मकसद फेल हो चुका’
कोरोना संकट से निपटने के तरीकों और लॉकडाउन की टाइमिंग को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर सवाल उठाती रही है। सरकार ने जब अनलॉक-1 का ऐलान किया तो राहुल ने कहा था कि अब कोरोना तेजी से फैल रहा है तो लॉकडाउन हटाया जा रहा है। लॉकडाउन का मकसद फेल हो चुका है और देश इसके नतीजे भुगत रहा है।

ये भी पढ़ें

1. राहुल गांधी बोले- कोरोना जब तेजी से फैल रहा, तब हम लॉकडाउन हटा रहे; अब तक के बंद का मकसद नाकाम रहा, देश नतीजे भुगत रहा

2. राहुल बजाज के बेटे राजीव बजाज ने भी कहा- लोगों में डर का माहौल, एक दोस्त ने राहुल गांधी से बात नहीं करने की सलाह दी थी

Related posts

कोरोना वैक्सीन कोई भी खोजे, पर भारत में बने तभी दुनिया को ज्यादा फायदा, सस्ती और आसानी से मिलेगी: स्वामीनाथन

News Blast

अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार

News Blast

कल भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने की इजाजत; सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हालात बेकाबू हों तो सरकार यात्रा रोक भी सकती है

News Blast

टिप्पणी दें