May 6, 2024 : 11:46 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

कोई हथेली से छोटा तो कोई डोंगल के जैसा कम्प्यूटर, नॉर्मल पीसी की तरह करते हैं काम; इनकी कीमत करीब 1500 रुपए से शुरू

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Asus VivoStick, LIVA Q And Raspberry Pi Zero; World Smallest Computer And Pocket PC With Windows OS

नई दिल्ली19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • इन कम्प्यूटर का इस्तेमाल करने के लिए कीबोर्ड, माउस और मॉनीटर की जरूरत होती है
  • स्मार्ट टीवी में भी इसे डायरेक्ट प्लग-इन करके इस्तेमाल किया जा सकता है

जब भी हम नया कम्प्यूटर लेने के बारे में सोचते हैं, तब सबसे पहला ख्याल डेस्कटॉप या लैपटॉप का आता है। हालांकि, बाजार में अब ऑल-इन-वन डेस्कटॉप भी आ चुके हैं। जिसमें नॉर्मल डेस्कटॉप की तरह तारों का जाल नहीं होता। डेस्कटॉप को आप एक जगह से दूसरी जगह कैरी नहीं कर सकते। जबकि, लैपटॉप के लिए भी एक बैग लेकर चलना पड़ता है। ऐसे में हम आपको यहां ऐसे कम्प्यूटर के बारे में बता रहे हैं जो आपकी पॉकेट में आ जाते हैं।

हम जिन कम्प्यूटर के बारे में बता रहे हैं वे अलग-अलग कंपनियों के साथ अलग डिजाइन के है। इन सभी को आप आसानी से कैरी कर सकते हैं। हालांकि, इन कम्प्यूटर के लिए आपको मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस अलग से लेने की जरूरत होती है।

1. आसुस वीवोस्टिक पीसी
2. लिवा क्यू मिनी पीसी
3. रास्पबेरी पाई जीरो डब्ल्यू

आइए इन तीनों पॉकेट पीसी के बारे में जानते हैं। सबसे पहले आसुस वीवोस्टिक पीसी से शुरुआत करते हैं।

1. आसुस वीवोस्टिक पीसी

इस पॉकेट साइज पीसी को डोंगल की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इंटेल पावर्ड ये पीसी विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस पीसी के साथ HDMI एक्सटेंशन, USB टू माइक्रो USB डेटा केबल, पावर एडॉप्टर और एक माउंट मिलता है। इस स्टिक की लंबाई 135mm, चौड़ाई 36mm और मोटाई 16.5mm है। पावर के लिए इसमें माइक्रो USB पोर्ट दिया है। इसकी कीमत 13,450 रुपए है।

वीवोस्टिक में USB 3.0 और USB 2.0 पोर्ट दिए हैं। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलता है। इसमें एक तरफ HDMI पोर्ट, तो दूसरी तरफ पावर बटन दिया है। डिवाइस के साथ कीबोर्ड और माउस कनेक्ट कर सकते हैं। इस डिवाइस को टीवी या मॉनिटर के HDMI पोर्ट में डायरेक्ट लगाकर काम कर सकते हैं।

  • इसे ट्रैवलिंग के दौरान, प्रेजेंटेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे प्रोजेक्टर में डायरेक्ट एक्सेस कर सकते हैं।
  • इसमें इंटेल एटम x5-Z8350 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB LPDDR3 रैम और 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।
  • आसुस इस डिवाइस के साथ एक साल के लिए 100GB का वेब स्टोरेज स्पेस फ्री देती है।
  • इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 802.11ac और ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टेविटी दी है।
  • डिवाइस में एंटीवायरस, रिमोट गो, मीडिया स्ट्रीम, ऑफिस, बिजनेस मैनेजर जैसे फीचर्स प्री-इन्स्टॉल हैं।

2. लिवा क्यू मिनी पीसी

इस कम्प्यूटर का साइज आपकी हथेली से भी छोटा है। यानी इसे पॉकेट में डालकर कहीं भी ले जा सकते हैं। इसकी कीमत 15,500 रुपए है। LIVA Q का साइज छोटा है, लेकिन इसमें दमदार हार्डवेयर दिया है। ये कम्प्यूटर 4GB रैम के साथ आता है। हालांकि, इसकी मेमोरी 32GB eMMC है। वैसे, Micro SD कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ, इस कम्प्यूटर में इंटेल का प्रोसेसर दिया है।

  • ये 4K वीडियो को सपोर्ट करता है। यानी इस पर 3840 x 2160 पिक्सल क्वालिटी का वीडियो आसानी से प्ले हो जाएगा।
  • इसमें HDMI पोर्ट दिया है। इस मिनी कम्प्यूटर में 2 USB पोर्ट के साथ माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया है।
  • इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ जैसी कनेक्टिविटी भी दी हैं। इसमें विंडोज के साथ दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया है।

3. रास्पबेरी पाई जीरो डब्ल्यू

पॉकेट साइज पीसी बनाने वाली सबसे पुरानी कंपनी रास्पबेरी है। इसके कम्प्यूटर एक चिप की तरह होते हैं। Raspberry Pi Zero W की ऑनलाइन प्राइस करीब 1500 रुपए है। ये कम्प्यूटर एक चिप या मदरबोर्ड की तरह होते हैं। जिसमें की-बोर्ड, माउस, पावर सप्लाई और टीवी या मॉनीटर जोड़कर काम किया जाता है। इस कम्प्यूटर में Raspberry Pi के साथ विंडो लाइट ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

  • पीसी में मेमोरी कार्ड लगाकर किसी डॉक्युमेंट को स्टोर किया जाता है। इसके लिए इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया है।
  • आप इस कम्प्यूटर को अपने फोन के 5V वाले चार्जर से पावर सप्लाई दे सकते हैं।
  • कम्प्यूटर में गूगल क्रोम प्री इंस्टॉल हैं। यानी आप इस पर सर्चिंग का काम सकते हैं। इस पर यूट्यूब भी प्ले सकते हैं।

0

Related posts

Recharge Plan: Jio और Airtel के 150 से 200 रुपए वाले प्लान, जानिए आपके लिए कौन सा बेस्ट प्लान है?

News Blast

छोटे शहरों तक पहुंच बनाने के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च करेगी वनप्लस, 3 हजार ऑफलाइन स्टोर और जोड़े जाएंगे

News Blast

खरगोन उपद्रव में 84 गिरफ्तार, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर,

News Blast

टिप्पणी दें