May 16, 2024 : 9:41 PM
Breaking News
MP UP ,CG

राज्य के 37 लाख गरीबों को आज से 5 किलो गेहूं या चावल और एक किलो नमक मिलेगा, मुख्यमंत्री शिवराज पात्रता पर्ची देंगे

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Shivraj Singh Chouhan Update | MP CM Shivraj Singh Chauhan Announced Today RS 1 Per KG Wheat, Rice And Salt For 37 Lakh Poor People

भोपाल29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश में अन्न उत्सव की शुरुआत करेंगे। इसके तहत 37 लाख गरीबों को पात्रता पर्ची दी जाएगी।

  • एक रुपए किलो की दर से गरीबों को राशन दिया जाएगा
  • सीएम गरीब परिवारों को राशन देने के साथ अन्न उत्सव की शुरुआत करेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मध्य प्रदेश के 36 लाख 86 हजार 856 गरीबों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता पर्ची जारी करेंगे। समन्वय भवन में दोपहर बाद होने वाले कार्यक्रम में सीएम चौहान इन गरीब परिवारों को पात्रता पर्ची देने के साथ अन्न उत्सव का शुभारंभ भी करेंगे।

इन सभी नए हितग्राहियों को अन्य उचित मूल्य उपभोक्ताओं की तरह ही सितंबर महीने का प्रति सदस्य 5 किलो गेहूं या चावल और प्रति परिवार एक किलो आयोडीन नमक एक रुपए किलो की दर से दिया जाएगा। इसी तरह प्रत्येक परिवार को 1.5 लीटर केरोसीन कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर दिया जाएगा। इसके साथ ही नए, पुराने सभी उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के तहत नवंबर तक प्रति सदस्य 5 किलो निशुल्क गेहूं या चावल और एक किलो दाल भी दी जाएगी।

वन नेशन, वन कार्ड के बाद गरीब कहीं भी ले सकेंगे राशन

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना’ क्रियान्वयन शुरू हो गया है। इसके लिए उचित मूल्य उपभोक्ताओं की आधार सीडिंग का काम पूरा होने के बाद वह किसी भी राशन की दुकान से उचित मूल्य में राशन मिल सकेगा। इस व्यवस्था का सबसे ज्यादा लाभ उन प्रवासी मजदूरों को मिलेगा, जो मजदूरी के लिए देश के कई हिस्सों में जाते हैं।

प्रदेश में एक करोड़ 16 लाख 89 हजार से अधिक परिवार हैं

मध्य प्रदेश में वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 1 करोड़ 16 लाख 89 हजार 136 पात्र परिवार हैं,‍ जिनके परिवार के सदस्य मिलाकर 5 करोड़ 44 लाख 31 हजार 183 हैं। नए जोड़े जा रहे पात्र परिवारों की संख्या एक करोड़ 66 लाख 253 हैं, जिनके अभी नवीन जोड़े जा रहे पात्र हितग्राहियों की संख्या 35 लाख 24 हजार 443 हैं।

0

Related posts

इंदौर शराब कारोबारी गोलीकांड:दो आरोपी एके सिंह और पिंटू भाटिया के नाम FIR में बढ़ाए, वारदात के समय मौजूद थे दोनों; दो आरोपी कोर्ट में पेश, 28 तक रिमांड

News Blast

17 औरतों को झांसा देकर शादी और करोड़ों का फ़रेब करने वाला कैसे पकड़ा गया

News Blast

लड़की का आरोप- हमीदिया के पूर्व अधीक्षक ने मिलने बुलाकर छेड़खानी की; डॉक्टर का कहना- स्टिंग के नाम पर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा, 50 लाख रुपए मांगे

News Blast

टिप्पणी दें