May 2, 2024 : 11:02 PM
Breaking News
MP UP ,CG

लड़की का आरोप- हमीदिया के पूर्व अधीक्षक ने मिलने बुलाकर छेड़खानी की; डॉक्टर का कहना- स्टिंग के नाम पर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा, 50 लाख रुपए मांगे

भोपालएक घंटा पहले

भोपाल में ईदगाह हिल्स स्थित क्लीनिक में लड़की के घुसने के कुछ देर बाद उसकी पूरी टीम कैमरे लेकर अंदर आ गई थी। और डॉक्टर दीपक मरावी पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए जाने लगे थे।

  • डॉक्टर ने ही रविवार रात क्राइम ब्रांच से 50 लाख रुपए मांगे जाने की शिकायत की थी
  • क्राइम ब्रांच ने 2 लड़कियों समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया, दो अब तक गिरफ्तार

राजधानी भोपाल में हमीदिया अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर दीपक मरावी हनी ट्रैप मामले में फंस गए हैं। उन पर एक लड़की ने क्लीनिक बुलाकर छेड़छाड़ करने की शिकायत की। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले रविवार शाम डॉ. मरावी ने भी पुलिस से 50 लाख रुपए को लेकर ब्लैकमेलिंग करने की शिकायत की थी। मामले में क्राइम ब्रांच ने 2 लड़कियों समेत 5 लोगों को आरोपी बनाकर केस दर्ज किया था।

फिलहाल, पुलिस ने मरावी की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें शाम को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों जेल भेज दिया गया। डॉक्टर मरावी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि उन्होंने घटना से संबंधित सभी साक्ष्य पुलिस को दे दिए हैं। पुलिस जांच कर रही है। खुद पर लगे आरोपों को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने फोन काट दिया।

शनिवार रात में जब डॉक्टर (ब्लैक शूट) और लड़की को क्लीनिक में एक साथ देखा तो एक पत्रकार ने इस तरह पकड़कर सवाल किए थे।

शनिवार रात में जब डॉक्टर (ब्लैक शूट) और लड़की को क्लीनिक में एक साथ देखा तो एक पत्रकार ने इस तरह पकड़कर सवाल किए थे।

पुलिस ने कहा- प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर रहे थे
क्राइम ब्रांच के अनुसार, यह पूरा मामला एक स्टिंग ऑपरेशन से जुड़ा है। इसमें कुछ लोग मीडिया के नाम पर एक लड़की के जरिए डॉक्टर को प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। यह पूरी टीम मीडिया चैनल का सहारा लेकर ब्लैकमेलिंग कर रही थी।

यह फोटो क्लीनिक की है। पत्रकार ने स्टिंग किया तो यहां पर शराब के गिलास भी रखे मिले थे।

यह फोटो क्लीनिक की है। पत्रकार ने स्टिंग किया तो यहां पर शराब के गिलास भी रखे मिले थे।

हनीट्रैप में फंसाने के नाम पर 50 लाख मांगे जाने की शिकायत की थी
डॉक्टर मरावी ने रविवार को पुलिस को बताया था कि आरोपी उन्हें फंसाने से बचाने के नाम पर 50 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने इसी आधार पर सोमवार सुबह तीन युवकों और दो लड़कियों को आरोपी बनाया। आरोपियों ने भी ब्लैकमेल करने की बात कबूल कर ली। उनकी पहचान बनालाल, अवधेश और तपन के रूप में हुई है। इसमें से बनालाल और अवधेश की गिरफ्तारी हो चुकी है।

क्लीनिक के बाहर के सीसीटीवी फुटेज। इसमें कार सवार युवकों को क्लीनिक में आते-जाते देखा जा रहा है।

क्लीनिक के बाहर के सीसीटीवी फुटेज। इसमें कार सवार युवकों को क्लीनिक में आते-जाते देखा जा रहा है।

लड़की बोली- डॉक्टर ने खाने के लिए बुलाया, फिर छेड़छाड़ की
इधर, आरोपियों की साथी लड़की ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें खुद फोन करके घर पर खाने के लिए बुलाया था। इसके बाद उन्होंने उससे छेड़छाड़ भी की। पुलिस ने लड़की और डॉक्टर के बीच बातचीत के ऑडियो को आधार बनाकर मरावी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द दीपक मरावी की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

क्राइम ब्रांच ने न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों बनालाल और अवधेश को जेल भेज दिया है। अब पुलिस मंगलवार को उनके ऑफिस से साक्ष्य जब्ती की कार्रवाई करेगी।

क्राइम ब्रांच ने न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों बनालाल और अवधेश को जेल भेज दिया है। अब पुलिस मंगलवार को उनके ऑफिस से साक्ष्य जब्ती की कार्रवाई करेगी।

डॉ. मरावी का ईदगाह हिल्स में है क्लीनिक
मरावी का क्लीनिक ईदगाह हिल्स में है। यहीं पर उन्होंने लड़की को खाने पर अकेले बुलाया था। यहां स्टिंग करने वाली टीम के पहुंचने के बाद 50 लाख रुपए का सौदा करना बताया जा रहा है। इसके बाद सभी मरावी को कार से लेकर उनके घर अवधपुरी भी पहुंचे। यहां पर करीब एक घंटे तक रहे। हालांकि, स्टिंग का पूरा ड्रामा क्लीनिक में ही हुआ।

रिपोर्टर बनी लड़की का तर्क- अवॉर्ड के लिए ऐसा किया
मामले में रिपोर्टर बनी लड़की ने पुलिस को बताया कि उन्हें बनालाल और अवधेश ने पत्रकारिता का अवॉर्ड और वेतन बढ़ाने की बात कहकर इसके लिए तैयार किया था। 12 अगस्त को वह उनके कहने पर डॉक्टर दीपक मरावी से मिली। उसने बताया कि हाथ में गिरने के कारण चोट लग गई है। मरावी को दिखाने के बाद उनका नंबर ले लिया। बाद में बात हुई और फिर मैं उनके क्लीनिक पर शनिवार शाम मिलने पहुंची। बनालाल और अवधेश ने बताया था कि उसे कुछ नहीं होगा। डॉक्टर मरावी कई लड़कियों और नर्स के साथ इस तरह से छेड़छाड़ कर चुके हैं। इसका खुलासा कर हम उनकी करतूतें उजागर करेंगे। इससे हमारे चैनल और खासतौर पर तुम्हारा नाम होगा। इसी के कारण मैंने यह किया।

0

Related posts

वाराणसी में तथाकथित प्रेमी द्वारा थाने में जहर खाने की बात से पुलिस ने किया इनकार, पहले से ही जहरीला पदार्थ खाया था

News Blast

देश में ओमिक्रॉन के केस हुए 9,287, संक्रमण दर 16.41 फीसदी

News Blast

बदमाशों ने एटीएम को खोला और लाखों रुपए ले गए; पता नहीं अभी कितने रुपए गायब हुए हैं

News Blast

टिप्पणी दें