May 19, 2024 : 3:10 PM
Breaking News
मनोरंजन

मनाली के लिए निकली कंगना ने ट्वीट कर कहा- रक्षक ही भक्षक होने का ऐलान कर रहे, घड़ियाल बन लोकतंत्र का अपमान कर रहे

  • Hindi News
  • Local
  • Maharashtra
  • Actress Kangna Ranaut Again Target BMC And Maharashtra Goverment Says The Attempts To Break My House After My Work Place

मुंबई16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार सुबह एक्ट्रेस कंगना रनोट अपने मुंबई स्थित घर से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं।

  • खार स्थित घर में बने अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए बीएमसी ने एक्ट्रेस कंगना रनोट को एक और नोटिस जारी किया है
  • कंगना मुंबई के खार वेस्ट स्थित डीबी ब्रीज (आर्किड ब्रीज) के 16 नंबर रोड पर बनी एक इमारत की 5वीं मंजिल पर रहती हैं

सोमवार सुबह अभिनेत्री कंगना रनोट बहन रंगोली के साथ मुंबई ने मनाली के लिए रवाना हुईं। मनाली के लिए निकलने से पहले एक्ट्रेस ने दो ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले रविवार को अभिनेत्री के घर के संबंध में एक नया नोटिस मुंबई बीएमसी की ओर से भेज दिया है। यह नोटिस कंगना के खार स्थित फ्लैट्स के अंदर किये गए अवैध निर्माण को लेकर है। बीएमसी का कहना है कि कंगना के घर में उनके दफ्तर से भी ज्यादा नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध निर्माण कराया गया है।

कंगना मुंबई के खार वेस्ट स्थित डीबी ब्रीज (आर्किड ब्रीज) के 16 नंबर रोड पर बनी एक इमारत की 5वीं मंजिल पर रहती हैं। इस मंजिल पर कंगना के कुल 3 फ्लैट हैं, जिनमें से एक फ्लैट 797 वर्ग फुट, दूसरा फ्लैट 711 वर्ग फुट और तीसरा फ्लैट 459 वर्ग फुट का है। फिलहाल कंगना के घर में अवैध निर्माण का केस कोर्ट में है, जिसकी सुनवाई 25 सितंबर को होगी।

कंगना ने कहा-भारी मन से छोड़ रही हूं मुंबई

मुंबई से रवाना होने से पहले कंगना ने एक ट्वीट कर कहा-“भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं, जिस तरह से इन दिनों लगातार मुझे आतंकित किया गया था और मेरे काम की जगह के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश में लगातार हमले और गालियां दी गईं, मेरे चारों ओर सतर्क सुरक्षा थी, कहना चाहिए कि पीओके को लेकर कही गई मेरी बात सही थी।”

इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट कर लिखा…

आज हाई कोर्ट में दाखिल किया जाएगा जवाब

आज उनके वकील को ऑफिस में हुए अवैध निर्माण पर हाई कोर्ट को अपना जवाब सौंपना है। आज ही उन्हें ऑफिस से जुड़े जरुरी दस्तावेज सौंपने हैं। वहीं कोर्ट ने 18 सितंबर तक बीएमसी को लिखित जवाब देने को कहा है। कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी का आरोप है कि बीएमसी ने इस कार्रवाई को गैर-कानून तरीके से किया। इसके लिए वह बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में गए और इस पर तत्काल सुनवाई हुई, जिसके बाद इस तोड़फोड़ पर रोक लगा दी गई।

बीएमसी के मुताबिक, कंगना के फ्लैट में यहां हुआ नियम उल्लंघन

  • इलेक्ट्रिक फिटिंग के दी गई जगह को सीमेंट से भरकर उसका कार्पेट एरिया के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
  • पौधे लगाने के लिए दी गई जगह पर सीढ़ियां लगाई है।
  • खिड़की पर लगाए गए छज्जे की दीवारों को हटाकर बाल्कनी के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।
  • सर्विस स्लैब सीमेंट से भर दिए गए है और इससे जुड़ी दीवार को तोड़कर बाल्कनी में तब्दील कर दिया गया।
  • उत्तर पश्चिम की ओर सीढ़ी और रसोई के बीच कॉमन रास्ता और रसोई के पास दरवाजा बनाकर कवर किया गया है।
  • तीनों फ्लैट्स के बीच दिया हुई कॉमन एरिया पर लिफ्ट के सामने अवैध दरवाजे बना दिया गया है।
  • तीनों फ्लैट्स को जोड़ने के लिए कॉमन दीवारें तोड़ी गयी है।
  • शौचालय और बाथरूम के पास नालियों के आकार में बदलाव किया गया है।

0

Related posts

कार्तिक-रेड चिलीज कंट्रोवर्सी: ट्रेड एनालिस्टों ने कहा-कार्तिक आर्यन ने साइनिंग अमाउंट लौटा दिया तो रेड चिलीज को नहीं ठहराया जा सकता कसूरवार

Admin

सोनू सूद ने दिवंगत मां सरोज की पुण्यतिथि पर लॉन्च की स्कॉलरशिप स्कीम, आईएएस की पढ़ाई करने वालों की करेंगे मदद

News Blast

सोनू निगम के आरोपों पर दिव्या कुमार का पलटवार, बोलीं- भूल गए क्या 5 रुपए में दिल्ली की रामलीला में गाना गाते थे

News Blast

टिप्पणी दें