May 16, 2024 : 11:09 AM
Breaking News
MP UP ,CG

बेटी की नजरबंदी पर मुनव्वर राना बोले- इस मुल्क में कोई पाकिस्तान नहीं बनेगा, लेकिन हिंदुस्तान में ही कई हिंदुस्तान बनेंगे

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Munawwar Rana Said On The Detention Of Daughter No Pakistan Will Be Made In This Country, Many Hindustan Will Be Made In India.

लखनऊ2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रख्यात शायर मुनव्वर राणा ने बेटियों की नजरबंदी को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार के दिल में डर बैठ गया है कि वह जाने वाली है

  • राना ने कहा कि शायर की हैसियत से मैं एक बात कहता हूं- काफिलों से चलने वाले हुकूमत नहीं कर सकते हैं
  • शायर ने कहा कि सरकार के दिल में डर बैठ गया है कि वह अब जाने वाली है

मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना आज तीसरे दिन भी पुलिस की नजरबंदी में रहेंगी। सुमैया ने बताया कि अभी भी अपार्टमेंट के नीचे पुलिसवाले बैठे हैं। मैंने कमिश्नर को फोन किया था लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। फिलहाल, पता चला है कि अभी कल तक नजरबंद रखा जाएगा। वहीं, इस मुसले सुमैया के पिता मुनव्वर राना ने कहा सरकार के दिल मे डर बैठ गया है कि अब वह जाने वाली है।

दैनिक भास्कर से बातचीत में मुनव्वर राना ने कहा कि देखिए, जो हालात हैं आजकल देश में, उसके लिए यह औरतें प्रदर्शन करना चाह रही थीं। पुलिस ने धारा 144 बताकर नजरबंद कर दिया। रात 11-12 बजे पुलिस वाले आ गए। यहां तक कि हमारे फ्लैट पर भी आए थे।

आगे वह कहते हैं- ‘दरअसल जब आदमी के मन में डर बैठ जाता है तो वह चिड़िया मारने वाली बंदूक से भी डरने लगता है। अब इस सरकार के दिल मे डर बैठ गया है कि अब हम चले जाएंगे। क्योंकि जो कानून व्यवस्था के हालात है यूपी में, वह छिपे नहीं।’

कंगना रनोट के मसले पर मुनव्वर राना ने कहा कि मुल्क बंटवारे की तरफ बढ़ रहा है। मैं 15 साल से कह रहा हूं कि अब इस मुल्क में अब कोई पाकिस्तान नहीं बनेगा, लेकिन इस हिंदुस्तान में कई हिंदुस्तान बनेंगे। अब आप देखिए मराठा और गैर मराठा में भी बहस शुरू हो गई।

शहर के हालात से वाकिफ नहीं हैं सीएम, जुल्म की इंतिहा कर दी
मुनव्वर राना कहते हैं कि योगीजी का काफिला तो हमारे ख्याल से सबसे बड़ा काफिला है। इतना तो मैंने अपने जमाने में न मुलायम सिंह का देखा, न मायावती और न ही अखिलेश का। शायर की हैसियत से मैं एक बात कहता हूं कि काफिलों से चलने वाले हुकूमत नहीं कर सकते हैं। जितनी सिक्योरिटी कम होगी, उतने ज्यादा शहर के हालात से आप वाकिफ होंगे। इन्होंने जुल्म की इंतिहा भी कर दी। सबसे बड़ी बात ये है कि उनकी भाषा बड़ी अभद्र है। गैर शायराना है। ठोक दो, पेल दो, मार दो- ये सब मतलब क्या है। इन्होंने बहुत परेशान किया।

सरकार हमसे नाराज रहती है
देखिए मेरी बेटी को नजरबंद क्यों किया, यह मुझे बहुत मालूम नहीं है लेकिन सरकार हमसे नाराज रहती है। यहां से लेकर दिल्ली तक सभी नाराज रहते हैं। अभी मैंने एक बयान दिया था उस पर तमाम गालियां मुझे पड़ी।

यह है पूरा मामला

दुनिया के मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया को नजरबंद किया गया है। आरोप है कि वो मंगलवार को सैकड़ों महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आवास का घेराव, ताली और थाली पीटने के कार्यक्रम करने वाली थीं। महिला अपराध पर अंकुश न लगा पाने और कोरोना महामारी को रोक पाने में असमर्थ राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी थी। लेकिन सरकार ने इसकी भनक लगते ही सुमैया को नजरबंद कर दिया गया।

0

Related posts

This time in Republic Day parade, Ayodhya’s Deepotsav and Ram temple will be seen, the government started preparations with a loud noise | गणतंत्र दिवस परेड में इस बार दिखेगी अयोध्या के दीपोत्सव और राम मंदिर पर झांकी

Admin

24 विधानसभा उपचुनाव वाले क्षेत्रों में पूर्व विधायकों की अनुशंसा पर फर्जी तरीके से हो रहे मनरेगा के काम

News Blast

18+ के लोगों का वैक्सीनेशन आज: शहर में 8 और ग्रामीण क्षेत्र के 11 टीकाकरण केंद्रों पर लगाया जाएगा टीका, रजिस्ट्रेशन के साथ स्लॉट बुक होने पर ही जाएं टीका लगवाने

Admin

टिप्पणी दें