May 12, 2024 : 12:30 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

खालिस्तानी आतंकी पन्नू और निज्जर की संपत्तियां कुर्क होंगी

नई दिल्ली16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आतंकी पन्नू और आतंकी निज्जर

एनआईए प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख्स फाॅर जस्टिस (एसएफजे) के अातंकी गुरपतवंत सिंह पन्नु और खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की अचल संपत्तियाें काे कुर्क करेगा। गुरपतवंत सिंह अमेरिका में है, जबकि निज्जर के कनाडा में हाेने की खबर है। एनआईए के एक अधिकारी ने मंगलवार काे यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, एनअाईए ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा-51ए के तहत अमृतसर में पन्नु और जालंधर में निज्जर की संपत्तियों की कुर्की के आदेश दिए हैं। पन्नु और निज्जर को सात अन्य व्यक्तियों के साथ जुलाई में यूएपीए के तहत प्रतिबंधित आतंकी घोषित किया गया था। एसएफजे और खालिस्तान टाइगर फोर्स दोनों अलगाववादी खालिस्तानी संगठन है। एनअाईए एसएफजे के देशविराेधी गतिविधियाें से जुड़े मामले की जांच कर रही है।

0

Related posts

बाबा बर्फानी के लाइव दर्शन आज से, यात्रा को हरी झंडी मिली तो सिर्फ बालटाल मार्ग से रोज 500 श्रद्धालु गुफा तक जा पाएंगे

News Blast

कोरोना दुनिया में: अमेरिका में एक दिन में 1 लाख 30 हजार संक्रमित हॉस्पिटल में भर्ती, कनाडा के PM बोले- खतरा बढ़ रहा है

Admin

कोरोना महामारी:दिल्ली में लंबे समय के बाद कोविड के एक्टिव केस 991 हुए, 94 नए केस मिले

News Blast

टिप्पणी दें