May 10, 2024 : 4:18 AM
Breaking News
बिज़नेस

Airtel ने लाॅन्च किया नए एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान; अनलिमिटेड डाटा के साथ 4K टीवी बॉक्स और पेड OTT एप्स की मेंबरशिप समेत अन्य सुविधाएं

  • Hindi News
  • Business
  • Airtel Launches New Extreme Fiber Broadband Plan; 4K TV Box With Unlimited Data And Other Features Including Membership Of Paid OTT Apps

नई दिल्ली14 घंटे पहले

एयरटेल के नए ब्रॉडबैंड प्‍लान Airtel Xstream Bundle के तहत लॉन्‍च हुए हैं

  • इन प्लान का फायदा एयरटेल के मौजूदा 25 लाख एयरटेल ग्राहकों को मिलेगा
  • एयरटेल एक्स्ट्रीम बंडल 7 सितंबर यानी आज से ग्राहकों के लिए उपलब्ध है

एयरटेल की तरफ से नए ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च कर दिया गया है। जियो फाइबर के 399 रुपए के ब्रॉडबैंड के जवाब में एयरटेल ने 499 रुपए की शुरुआती कीमत में ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए गए हैं। इन नए प्लान में 1Gbps तक की स्पीड ऑफर की जा रही हैं। साथ ही अनलिमिटेड डाटा, एयरटेल एक्सट्रीम एंड्रायड 4K टीवी बॉक्स और तमाम पेड ओटीटी प्लेटफॉर्म का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। एयरटेल एक्स्ट्रीम बंडल 7 सितंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इन प्लान का फायदा एयरटेल के मौजूदा 25 लाख एयरटेल ग्राहकों को मिलेगा। साथ ही नए यूजर्स भी इन प्लान का फायदा उठा पाएंगे।

जानिए प्लान के बारे में पूरी डिटेल्स-

  • नए एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में अनलिमिटेड डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा उन्हीं यूजर्स को मिलेगी जो कि अपने कनेक्शन के साथ लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • इस प्लान में 1000 से ज्यादा फिल्में, शो और ओटीटी ऐप्स और स्टूडियो की सीरीज शामिल हैं।
  • 999 रुपए, 1,499 रुपए और 3,999 रुपए के एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान के साथ Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar और Zee5 सर्विस मिलेगी।
  • एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान के साथ एयरटेल एक्स्ट्रीम बाॅक्स दिया जाएगा। इस बॉक्स की कीमत करीब 3,999 रुपए होगा।
  • ग्राहकों को सभी लाइव टीवी चैनल और वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह एंड्रॉयड 9.0 पॉवर्ड स्मार्ट बॉक्स इंटेलीजेंस रिमोट सपोर्ट के साथ आएगा, जिसमें Google Assistant Voice सर्च सपोर्ट मिलेगा।

इतने का है प्लान-

  • एयरटेल के नए ब्रॉडबैंड प्लान 499 रुपए, 799 रुपए, 999 रुपए, 1499 रुपए और 3999 रुपए के हैं।
  • 499 रुपए वाले पैक में 40Mbps इंटरनेट स्पीड
  • 799 रुपए वाले में 100Mbps स्पीड
  • 999 रुपए वाले में 200Mbps स्पीड
  • 1499 रुपए वाले प्लान में 300Mbps स्पीड
  • 3,999 रुपए वाले प्लान में 1Gbps की स्पीड मिलेगी
  • इन सभी प्लान में अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉल और एयरटेल एक्स्ट्रीम 4K टीवी बॉक्स शामिल हैं।

जियो ने हाल में लॉन्च किए हैं नए प्लान

बता दें कि रिलायंस जियो ने 31 अगस्‍त को जियो फाइबर के चार नए टैरिफ प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान 399 रुपए, 699 रुपए, 999 रुपए और 1499 रुपए के हैं। इन नए प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। साथ ही जियो नए यूजर्स को बिना शर्त 30 दिन फ्री ट्रायल ऑफर कर रही है।

जानिए न्यू प्लान में आपको क्या-क्या मिलेगा-

1. अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा

2. हाई स्पीड इंटरनेट

3. केवल 399 रुपए प्रति माह से शुरू होने वाली प्लान है

4. अलग से कोई पैसा नहीं लगेगा

5. टाॅप 12 पेड OTT एप्स की मेंबरशिप मिलेगी

जानिए जियो फाइबर प्लान की कीमत

  • जियोफाइबर के प्लान 399 रुपए प्रति माह से शुरू होकर 1,499 रुपए तक के होंगे।
  • 399 रुपए के प्लान में 30 एमबीपीएस का डेटा मिलेगा।
  • 699 रुपए के प्लान में 100 एमबीपीएस मिलेगा।
  • 999 रुपए के प्लान में 150 एमबीपीएस मिलेगा
  • 1499 रुपए के प्लान में 300 एमबीपीएस डेटा स्पीड और टॉप 12 पेड ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

0

Related posts

बैंकिंग इंडस्ट्री को बुरे फंसे कर्जों के मोर्चे पर मिल रही है राहत, जून 2019 और मार्च 2020 की तुलना में बैंकों के एनपीए में आई गिरावट

News Blast

कुमार विश्वास बोले- प्रेम बुरा नहीं, पर समाज की नैतिक मर्यादा में होना चाहिए

News Blast

देवास के नेमावर में वाहन चोरों से इतनी बाइक मिली की शोरूम खुल जाए

News Blast

टिप्पणी दें