May 6, 2024 : 3:18 AM
Breaking News
खेल

ओलिंपिक क्वालिफाइड दीपक पूनिया समेत 3 पहलवान संक्रमित हुए, सभी सोनीपत साई सेंटर के ट्रेनिंग कैंप में शामिल थे

  • Hindi News
  • Sports
  • Indian Wrestlers Deepak Punia Corona Test Positive Navin Krishan Olympic bound Indian Wrestlers News Updates Sonepat SAI National Wrestling Camp

21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय पहलवान दीपक पूनिया वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। -फाइल फोटो

  • 1 सितंबर से हरियाणा के सोनीपत साई सेंटर में रेसलिंग का नेशनल कैंप शुरू हुआ था
  • खेल रत्न महिला पहलवान विनेश फोगाट और कोच ओमप्रकाश दहिया भी संक्रमित हुए थे
  • रेसलिंग फेडरेशन ने कहा- कोरोना के कारण नेशनल कैंप पर कोई खतरा नहीं, यह जारी रहेगा

टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके दीपक पूनिया समेत तीन भारतीय रेसलर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। सभी रेसलर हरियाणा के सोनीपत साई सेंटर में 1 सितंबर से शुरू हुए रेसलिंग के नेशनल कैंप में शामिल थे।

दीपक (86 किग्रा कैटेगरी) वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। उनके अलावा नवीन (65 किग्रा कैटेगरी) और कृष्णा (125 किग्रा कैटेगरी) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट के बाद सभी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

‘नेशनल कैंप पर कोई खतरा नहीं, यह जारी रहेगा’
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के सहायक सचिव विनोद तोमर ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘यह कैंप पूरी तैयारी और प्लान के साथ शुरू किया गया। इन सभी (तीनों रेसलर) का दो दिन बाद फिर से टेस्ट किया जाएगा। यदि रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो उन्हें फिर से कैंप में शामिल किया जा सकेगा। कोरोना से नेशनल कैंप पर कोई खतरा नहीं है। यह जारी रहेगा। सभी रेसलर 14 दिन के क्वारैंटाइन के बाद फिर से ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे।’’

मैं पूरी तरह ठीक हूं, मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं: पुनिया
पूनिया ने कहा, ‘‘मुझमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं हैं। मैं अपने शरीर में कुछ गलत महसूस भी नहीं कर रहा हूं। मैं पूरी तरह से ठीक हूं। मुझे नहीं पता कैसे यह टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं दो दिन बाद होने वाले अपने दूसरे टेस्ट का इंतजार कर रहा हूं। मैं बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं।’’

विनेश फोगाट कोरोना को हरा चुकीं
हाल ही में इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट (53 किग्रा कैटेगरी) और कोच ओमप्रकाश दहिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, दोनों सेल्फ आइसोलेशन में हैं। विनेश को इस साल खेल रत्न और ओमप्रकाश को द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिला है। दोनों को राष्ट्रपति द्वारा 29 अगस्त को खेल दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मानित किया जाना था, लेकिन वे संक्रमण के कारण शामिल नहीं हुए थे।

हॉकी के 6 प्लेयर भी संक्रमित होकर ठीक हो चुके
पिछले महीने ही बेंगलुरु के नेशनल हॉकी कैंप में भी भारतीय टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह समेत 6 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हुए थे। हालांकि, सभी इलाज के बाद ठीक हो गए। इन खिलाड़ियों में कप्तान के अलावा फॉरवर्ड मंदीप सिंह, डिफेंडर सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, ड्रैग-फ्लिकर वरुण कुमार और कृष्ण बी पाठक शामिल थे।

अगले साल होगा टोक्यो ओलिंपिक
टोक्यो ओलिंपिक इसी साल जुलाई से होना था, जिसे कोरोना के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब यह इवेंट 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा।

खेल की इन खबरों को भी पढ़ें…

कोरोना पॉजिटिव मिली विनेश फौगाट और उनके कोच, खेल सम्मान के वर्चुअल अवार्ड समारोह में नहीं लिया हिस्सा

आईपीएल में कोरोना: यूएई में बीसीसीआई के मेडिकल ऑफिसर कोरोना संक्रमित, नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भी दो लोग पॉजिटिव

0

Related posts

माइकल क्लार्क ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित, कहा- ऐसा लगा किसी ने जून में अप्रैल फूल जैसा मजाक किया

News Blast

इंदौर के कंट्रोल रूम में टीआई ने महिला एएसआई को गोली मारी, फिर खुद को, जानिए क्यों किया उसने ऐसा

News Blast

पिता ने कहा- मेसी को मौजूदा सीजन खेलने के लिए मना सकता हूं, लेकिन 2022 वर्ल्ड कप तक मुश्किल

News Blast

टिप्पणी दें