May 19, 2024 : 2:15 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

धोनी की टीम के हरभजन सिंह भी टूर्नामेंट से हटे, वाइस कैप्टन सुरेश रैना पहले ही देश लौट चुके हैं

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफ स्पिनर भी आईपीएल से हट गए हैं। इसके पहले इसी टीम के सुरेश रैना टूर्नामेंट के 13वें एडीशन से हट गए हैं। -फाइल फोटो

  • हरभजन ने आईपीएल के 160 मैचों में 150 विकेट लिए, 829 रन भी बनाए
  • सीएसके के 2 खिलाड़ी के अलावा 11 स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सुरेश रैना के बाद अब ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी टूर्नामेंट से हट गए हैं।हरभजन ने भी आईपीएल से हटने का कारण निजी बताया है। सुरेश रैना देश लौट चुके हैं। हरभजन टीम के साथ यूएई नहीं गए थे।

हरभजन ने आईपीएल के 160 मैचों में कुल 150 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 829 रन भी बनाए। 3 बार खिताब जीत चुकी चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। हरभजन और रैना जैसे बड़े खिलाड़ियों के हटने से धोनी और टीम दोनों के लिए परेशानी बढ़ना तय है। रैना मिडिल ऑर्डर के आक्रामक बल्लेबाज हैं। वहीं, हरभजन विपक्षी टीम के न सिर्फ विकेट निकाल लेते हैं बल्कि, रन रेट पर भी काबू कर सकते हैं।

सीएसके के दो खिलाड़ी और 11 स्टाफ संक्रमित
हाल ही में सीएसके टीम के 2 खिलाड़ी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा 11 स्टाफ मेंबर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। 14 दिन के क्वारैंटाइन पीरियड के बाद अगले हफ्ते सभी का दो बार कोरोना टेस्ट होगा। दोनों बार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें टीम के प्रैक्टिस कैंप में शामिल किया जाएगा। हालांकि, इन 13 लोगों को छोड़कर सभी सदस्योंं का तीसरे राउंड का टेस्ट निगेटिव आया है। इसी के साथ टीम ने दीपक और ऋतुराज के बिना शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल
इस बार आईपीएल कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। सभी 8 टीमों के बीच 60 मुकाबले तीन स्टेडियम दुबई, शारजाह और अबु धाबी में होंगे। टूर्नामेंट बायो-सिक्योर माहौल में खेला जाएगा। हर 5वें दिन सभी खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स का कोरोना टेस्ट होगा।

आईपीएल की यह खबरें भी पढ़ें…

आईपीएल में चेन्नई टीम के सभी लोगों का तीसरा कोरोना टेस्ट निगेटिव, दीपक और ऋतुराज के बगैर प्रैक्टिस करेंगे

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मलिंगा हटे, उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैटिंसन पहली बार टूर्नामेंट खेलेंगे

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए खिलाड़ियों के साथ फैमिली मेंबर्स को भी पहनना है ब्लूटूथ बैज, हेल्थ ऐप में रोज बॉडी टेम्प्रेचर की जानकारी देनी है

0

Related posts

गलवान झड़प के 18 दिन बाद मोदी 11 हजार फीट ऊंची फॉरवर्ड लोकेशन पर पहुंचे; आर्मी, एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवानों से बात की

News Blast

फरीदाबाद में 67.6 और पलवल में 99 एमएम बारिश, शहर जलमग्न, घरों में घुसा पानी, जाम से जूझते रहे वाहन चालक

News Blast

चीन के पास हमसे दोगुना से ज्यादा लेबर फोर्स; हमारी जितनी आबादी गांवों में रहती है, उससे ज्यादा लोग चीन में शहरों में रहते हैं

News Blast

टिप्पणी दें