May 19, 2024 : 10:39 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

कोविड-19 का पहला टीका 2021 से पहले लगने की उम्मीद नहीं, वर्तमान में वायरस का संक्रमण रोकना सबसे जरूरी : इमरजेंसी प्रमुख माइक रेयान

  • Hindi News
  • Happylife
  • WHO Coronavirus Vaccine Update | World Health Organization (WHO) Latest Statement On Vaccine Date For Coronavirus

जेनेवाएक महीने पहले

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के इमरजेंसी प्रमुख माइक रेयान ने यह बात इबोला महामारी की एक कॉन्फ्रेंस के दौरान कही
  • माइक के मुताबिक, वैक्सीन के मामले में हम तेजी से आगे बढ़े रहे हैं, तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो गया, अब तक वैक्सीन सुरक्षित साबित हुई है

कोविड-19 का पहला टीका 2021 से पहले लगने की उम्मीद नहीं की जा सकती। यह बात विश्व स्वास्थ्य संगठन के इमरजेंसी प्रोग्राम के हेड माइक रेयान ने इबोला महामारी की एक कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। माइक के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ वैक्सीन के समान वितरण पर भी काम कर रहा है लेकिन इस समय सबसे जरूरी बात है कोरोनावायरस को फैलने से रोकना। दुनिया में कोरोना के रोजाना नए मामले सामने तेजी से आ रहे हैं और संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

अब तक वैक्सीन के नतीजे बेहतर रहे हैं
माइक रेयान के मुताबिक, हम आगे बढ़ रहे हैं। वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है। अब तक किसी भी चरण में वैक्सीन फेल साबित नहीं हुई है। सामने आई रिपोर्ट में यह सुरक्षित साबित हुई है और इम्यून रिस्पॉन्स अच्छा रहा है। वास्तविकता यह है कि यह अगले साल के शुरुआती समय में लोगों को दी जा सकती है।

सभी को समान रूप से वैक्सीन मिलना जरूरी
ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में माइक रेयान ने कहा, डब्ल्यूएचओ वैक्सीन को बड़े स्तर पर तैयार कराने और उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर काम कर रहा है। इसलिए हमें और अधिक काम करने की जरूरत है। कोरोना की वैक्सीन सिर्फ महामारी के लिए जरूरी नहीं और न ही सिर्फ गरीबों को दी जानी है। यह सभी के लिए बराबर से जरूरी है।

अमेरिकी सरकार 10 करोड़ डोज खरीदेगी
माइक रेयान के मुताबिक, अगर फार्मा कम्पनी फाइजर और जर्मन बायोएनटेक की वैक्सीन का ट्रायल सफल रहता है तो अमेरिकी सरकार इसके 10 करोड़ डोज खरीदेगी। सरकार इसके लिए 14,625 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

स्कूल खोलते समय कम्युनिटी ट्रांसमिशन जांचना होगा
माइक रेयान का कहना है कि स्कूल्स को दोबारा खोलते समय सावधानी बरतनी होगी। खासकर पहले ये जान लिया जाए कि वहां कम्युनिटी ट्रांसमिशन कंट्रोल में है या नहीं। अमेरिका में स्कूलों के खुलने पर नई बहस शुरू हो गई है जबकि यहां मामले अभी भी सामने आ रहे हैं। हमारी पूरी कोशिश होनी चाहिए कि बच्चे वापस स्कूल जाएं लेकिन संक्रमण को कम्युनिटी में रोकना भी जरूरी है। अगर आप कम्युनिटी में संक्रमण को रोक सकते हैं तो आप स्कूल खोल सकते हैं।

0

Related posts

कर्नाटक में 200 से ज्यादा मंदिरों में ई-पूजा और दर्शन की तैयारी, घर बैठे मिलेगा प्रसाद

News Blast

कैप्टन कॉर्नर की लाइफ स्टोरी: पायलट की नौकरी छूटी तो बन गए शेफ, अपनी ड्रेस के कारण इंटरनेट पर छाए; कारोबार ने पकड़ी रफ्तार

Admin

ट्रेकिंग के शौकीन लोगों की पसंद है तुंगनाथ महादेव मंदिर, माता पार्वती और पांडवों ने यहां की थी तपस्या

News Blast

टिप्पणी दें