May 19, 2024 : 7:25 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

47 साल बाद अगस्त में ऐसी घनघोर बारिश, बीती सदी में केवल 3 बार हुई है इससे ज्यादा

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • सितंबर के दौरान भी औसत से अधिक बारिश की संभावना

(अनिरुद्ध शर्मा) इस बार अगस्त में सामान्य से 26.6 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। बीती एक सदी में यह चाैथी बार है जब अगस्त इतना भीगा है। इससे अधिक बारिश केवल 1926 (33.7), 1933 (28.2) और 1973 (27) में हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर में इस वर्ष सामान्य से अधिक ही बारिश होने की संभावना है। यदि ऐसी हुआ तो इस बार के मानसून में 2019 और 1994 के बराबर यानी करीब 110 फीसदी बारिश की उम्मीद की जा सकती है। पूरे मानसून सीजन में यानी एक जून से 31 अगस्त तक कुल मिलाकर 110 फीसदी बारिश हुई है।

अगस्त महीने के 31 में से 25 दिनों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई, इसमें से 10 दिन ऐसे थे जब 50 फीसदी से ज्यादा और एक दिन में 97 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। इस साल अगस्त महीने के दौरान पांच बार 3, 9, 13, 19 और 24 अगस्त को निम्न दबाव के क्षेत्र का पैदा होना और फिर उसका ओडीशा से शुरू होकर देश के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए गुजरात तक पहुंचना। इसके चलते अगस्त में एक भी हफ्ता ऐसा नहीं गुजर सका जब मानसून थोड़ा भी कमजोर पड़ा हो।

0

Related posts

गोली मारने की धमकी देकर मोबाइल से भरा बैग लूटा, बाइक सवार 4 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

News Blast

जल संकट को लेकर भाजपा का प्रदर्शन:केजरीवाल के घर जल बोर्ड के दफ्तर पर प्रदर्शन, सीएम से मांगा इस्तीफा

News Blast

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए 35 नए एमओ भर्ती, 12 मेडिकल टेक्नीशियन: डाॅ. वीणा

News Blast

टिप्पणी दें