May 21, 2024 : 8:50 PM
Breaking News
खेल

रैना ने रिश्तेदारों की हत्या के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री से इंसाफ मांगा, कहा- मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ वह बहुत भयानक, इसकी जांच होनी चाहिए

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Suresh Raina On Returning Home| Raina Tweets To Punjab CM Captain Amarinder Singh And Said What Happened To My Family Is Beyond Horrible

दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सुरेश रैना के अचानक आईपीएल छोड़कर लौटने के फैसले से सीएसके टीम के मालिक एन श्रीनिवासन नाराज हो गए थे। उन्होंने कहा था कि रैना को बाद में पता चलेगा कि उन्होंने क्या खोया है। -फाइल

  • सुरेश रैना तीन दिन पहले पारिवारिक वजहों का हवाला देकर यूएई से भारत लौट आए थे
  • रैना ने पंजाब सरकार से कहा- इस घटना को अंजाम देने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाना चाहिए

तीन दिन पहले पारिवारिक वजहों का हवाला देकर आईपीएल छोड़कर भारत लौटे सुरेश रैना ने पठानकोट में अपने रिश्तेदारों पर हुए जानलेवा हमले की जांच की मांग की। उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को ट्वीट कर इंसाफ मांगा।

उन्होंने लिखा कि पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ है वो बेहद खौफनाक है। मेरे अंकल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मेरी बुआ और दोनों फुफेरे भाई भी इस हमले में बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। इसमें से एक भाई ने सोमवार रात दम तोड़ दिया। मेरी बुआ की हालत भी काफी गंभीर है और वो लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।

हम आरोपियों के बारे में जानना चाहते हैं: रैना

रैना ने आगे लिखा कि अभी तक हमें ये नहीं पता कि उस रात आखिर हुआ क्या था और किसने इस वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाना चाहिए। हालांकि, रैना ने अपने ट्वीट में भी यह साफ नहीं किया है कि इस घटना की वजह से वे आईपीएल छोड़कर भारत लौटे हैं।

रैना के अंकल और एक भाई की हमले में मौत हो चुकी
पंजाब के पठानकोट जिले के थरिया गांव में 19-20 अगस्त की रात ये वारदात हुई थी। इस हमले में अशोक कुमार (सुरेश रैना के अंकल) की मौत हो गई थी। वे सरकारी कॉन्ट्रैक्टर थे। जबकि उनकी बुआ और दो फुफेरे भाई बुरी तरह घायल हो गए थे। इसमें से एक भाई ने सोमवार रात दम तोड़ दिया।

सीएसके ने ट्वीट कर उनके आईपीएल से हटने की जानकारी दी थी

तीन दिन पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने अचानक ट्वीट कर रैना के आईपीएल से बाहर होने की जानकारी दी थी। तब सीएसके ने कहा था कि पारिवारिक वजहों से रैना भारत लौट रहे हैं। हालांकि, बाद में इस तरह की खबरें आईं कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण उन्होंने यह फैसला लिया।

इसके अलावा यह भी बात सामने आई कि रैना कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसा कमरा नहीं मिलने की वजह से नाराज थे और उनके भारत लौटने की यह भी एक वजह हो सकती है। रैना के फैसले से सीएसके के मालिक श्रीनिवासन नाराज

उनके इस फैसले से सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन बेहद नाराज बताए जा रहे हैं। उन्होंने आउटलुक को दिए इंटरव्यू में कहा था कि सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है और रैना को जल्द ही पता चल जाएगा कि वे क्या खो रहे हैं। खासकर पैसा (एक सीजन का 11 करोड़ रुपए) जो उन्हें मिलता है।

हालांकि, अगले ही दिन उनके तेवर नरम पड़ गए और उन्होंने कहा कि टीम रैना के साथ है। अब रैना ने अपने ट्वीट में परिवार के साथ हुए हादसे का जिक्र करके एक हद तक आईपीएल से बाहर होने की वजह साफ की है।

रैना ने सीएसके के लिए 193 मैच खेले हैं
33 साल के रैना आईपीएल में सीएसके के लिए अब तक 193 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 137 के स्ट्राइक रेट से 5368 रन बनाए। इस दौरान 25 विकेट भी उनके नाम दर्ज हुए।

0

Related posts

डिफेंडिंग चैम्पियन नडाल ने यूएस ओपन की तैयारी शुरू की, कहा- कोर्ट पर वापसी करके बहुत खुश हूं

News Blast

पूर्व क्रिकेटर सहवाग बोले-अंडर-19 के खिलाड़ियों ने सीनियर् गेंदबाजों की खूब पिटाई की,युवाओं के लिए अब तक का शानदार टूर्नामेंट; कप्तान वॉर्नर ने कहा-युवाओं ने परिस्थितियों का आंकलन कर बेहतर खेला

News Blast

लोकी फर्ग्यूसन ने 27 में से  7 गेंद 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी , पांच विकेट लिए; मॉर्गन बोले- लोकी ने बेहतर गेंदबाजी की

News Blast

टिप्पणी दें