May 23, 2024 : 9:36 PM
Breaking News
MP UP ,CG

एग्जाम सेंटर पर स्टूडेंट दूरी बनाकर अंदर पहुंचे छात्र; पेपर देने के बाद कहा- पहले लगा कि परीक्षा टल जाए लेकिन देने के बाद टेंशन खत्म हो गई

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • JEE Main Exam 2020 (Lucknow) Student Reports News Updates: Joint Entrance Examination Starts Today In Uttar Pradesh

लखनऊ21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जेईई की परीक्षा आज शुरू हो गई है। सुबह पहली पारी की परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सेंटरों पर परीक्षार्थियों की संख्या कम ही देखने को मिल रही है।

  • प्रत्येक केंद्र पर 2-2 ऑब्जर्वर लगाने के निर्देश, सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का खास ख्याल रखा जाएगा
  • 1 सितंबर से 6 सितंबर तक 12 चरणों में आयोजित होगी नीट, जेईई की परीक्षाएं, बनाए गए हैं 320 सेंटर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार से आईआईटी समेत अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई मेन्स की पहली पारी की परीक्षा सम्पन्न हो गई है। राजधानी में कोरोना के चलते केंद्रों पर पहले दिन अभ्यर्थियों की उपस्थिति बहुत कम ही दिखाई दी। सुबह की पाली में कुछ केंद्रों पर अभ्यर्थी इक्का-दुक्का पहुंचे। लखनऊ में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा 9 से 12 बजे तक होगी और दूसरी पाली 3 बजे से शाम 6 बजे तक होनी है। हालांकि पहली पारी की परीक्षा के बाद छात्रों ने कहा कि पहले सोचा था कि परीक्षा टाल दी जाए लेकिन एक बार एग्जाम देने के बाद जैसे पूरी टेंशन ही समाप्त हो गई है।

परीक्षा देने पहुंची अदिति त्रिपाठी कहना है पेपर कराना सही कदम था। सभी तरह की व्यवस्थाएं थीं। कोई दिक्कत नहीं हुई। बहुत अच्छे से पेपर कराया गया। पेपर देकर टेंशन खत्म हो गई। बहराइच से पेपर देने आई फिजा सिद्दीकी ने कहा कि मुझे पहले लग रहा था पेपर टल दिया जाए लेकिन पेपर देने के बाद लगा कि पेपर हो गया तो ठीक ही रहा। मैं पापा के साथ आई हूं। सेंटर खोजने में दिक्कत हुई लेकिन सेंटर में कोरोना के बचाव के लेकर किये गए सभी इंतज़ाम सही थे।

  • रायबरेली से पेपर देने आए मयंक कहना हैं कि, परेशानी तो हुई सारा ट्रांसपोर्ट सब बंद था। बस नहीं मिल रही थी। ऑटो वाले डबल रुपय मांग रहे थे। वहीं 17 किलोमीटर दूर पापा के साथ पेपर देने आए आकाश कटियार कहना हैं, पहले तो मुझे लगा पेपर टाल देना चाहिए था। लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया तब मैंने तैयारियां शुरू कर दी थी। अंदर अच्छी व्यवस्था थी। सैनिटाइजर और मास्क भी दिया गया।
  • पहली पाली बिल्हौर निवासी गंगा सागर गुप्ता ने बताया, कि उनकी बेटी अंशिका गुप्ता को परीक्षा दिलाने 4 बजे घर बाइक से निकले थे। कोराना काल में ठीक से बेटी तैयारी नही कर सकी। सेंटर ग्रामीण इलाके में होने के कारण खोजने में काफी दिक्कतें आई।
  • ग्राम जवाहरपुर तहसील फतेहपुर,बारांकी निवासी अभिभावक सुनील कुमार ने बताया कि कोराना काल में परीक्षाएं कराना ठीक नही थी। गांव में ठीक तरह से इंटरनेट नहीं चल रहा था,जिससे मेरा बेटे अजीत कुमार की ठीक तरह से तैयारी नहीं हो पाई। मजबूरन परीक्षा मे सामिल होना पड़ा। गांव से 90 किमी. बाइक से बेटे को परीक्षा दिलाने आना पड़ा।
  • परीक्षा देने के बाद केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थी

कड़ी धूप के बीच नेशनल हाइवे पर खड़े दिखे अभिभावक
बच्चों संग परीक्षा केंद्र पर पहुंच अभिभावक धूप में ही खड़े दिखाई दिए। सेंटर के बारह न उनके लिए धूप से बचने के लिए कोई प्रबंध था और न ही बैठने व पानी पीने की व्यवस्था। कड़कती धूप में हर कोई पेड़ों की छाया तलाशता रहा। जो अभिभावक बच्चों को कार में छोड़ने आए थे। वह तो गर्मी में कार से बाहर ही नहीं निकले। ऐसे में नेशनल हाईवे की सर्विस लेन में दूर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। परीक्षा केंद्र में बहराइच, रायबरेली, बाराबंकी, ग़ाज़ीपुर जैसे दूर जिलो से आए हुए थे तब कुछ लखनऊ के दूसरे छोर से आदि स्थानों से भी विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए आए थे।

दो पालिायें में होनी है परीक्षा

आयन जोन बिजनौर रोड ओमेक्स सिटी, आजाद टेक्निकल कैम्पस आजाद पुरम बांग्ला बाजार निकट सीआरपीएफ कैंप बिजनौर, तिवारीपुर निकट सीएसआइआर, सीडीआरआई जानकीपुरम एक्सटेंशन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन बीआर्क (बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर) की परीक्षा है। परीक्षा दो पालियों में होनी है।

परीक्षा केंद्र वहीं बने जहां ठहरने की व्यवस्था हो

पॉलिटेक्निक इलाके में किराए के मकान में रहने वाले मऊ के अमित प्रजापति का कहना है कि मेरा मित्र धर्मराज परीक्षा देने आया है। अमित बताते हैं कल रात में दोस्त का फ़ोन आया था मेरी परीक्षा है। बहुत दूर सेंटर पड़ा है, समय हो तो साथ चले चलो नहीं तो मैं पहुंच नहीं पाऊंगा। इतनी दूर केंद्र होने की वजह से आने जाने का कोई इंतजाम नहीं हो पा रहा था। खुद ही दोस्त को लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचा हूं। तीन घंटे की परीक्षा है और दोस्त अंदर परीक्षा दे रहा है। परीक्षा खत्म होने के बाद ही साथ लेकर जाएंगे।

अमित ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को चाहिए कि परीक्षा केंद्र वहीं बनाया करे जहां पर ठहरने का प्रबंध भी हो, ताकि दूरदराज से आने वाले विद्यार्थियों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। अमित बताते हैं मैं अपने दोस्त के साथ बिजनौर के आज़ाद इंस्टिट्यूट पहुंच गया था।

जेईई मेन्स परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है।

जेईई मेन्स परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है।

जेईई के लिए बनाये गए हर केंद्र पर तैनात होंगे दो आब्जर्वर
जेईई की परीक्षा से पहले लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने जेईई और नीट परीक्षा के लिए समीक्षा की थी। अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जेईई के लिए राजधानी लखनऊ में 9 सेंटर बनाये गए हैं। जबकि 13 सितंबर को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के लिए 82 केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी केन्द्रों पर 2 आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। जेईई की परीक्षा 2 पाली में सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे तक आयोजित होगी।

जेईई परीक्षा सेंटर पर तैनात पुलिसकर्मी।

जेईई परीक्षा सेंटर पर तैनात पुलिसकर्मी।

सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन
डीएम ने सभी केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए हैं कि केन्द्रों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन कराए जाने का ध्यान रखा जाए। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों को चेक कर लिया जाए कि सभी कार्यशील है या नहीं है। आईआईटी और ट्रिपल आईआईटी समेत प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए होने वाली आयोजित गए जेईई मेंस परीक्षा में यूपी से 100706 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

यह परीक्षा यूपी के 66 केंद्रों पर आयोजित होनी है। यह परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक 12 चरणों में आयोजित होगी। जबकि आगामी 13 सितंबर को होने वाली नीट की परीक्षा में 166582 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। जिनके लिए यूपी में 320 सेंटर बनाए गए हैं। दोनों ही परीक्षाओं में कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा।

0

Related posts

UP में अब रात 10 बजे तक खुले रहेंगे बाजार:नाइट कर्फ्यू का वक्त 1 घंटा कम किया, अब रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा; प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन अभी जारी रहेगा

News Blast

सागर में 101 करोड़ की लागत से 11.21 एकड़ भूमि में आकार लेगा संत रविदास मंदिर

News Blast

भोपाल में आज के इवेंट्स: जनजातीय संग्रहालय में ‘मालवी गायन’ और बैगा जनजातीय नृत्य; 6 घंटे बिजली कटौती, कब-क्या होगा, यहां पढ़ें

Admin

टिप्पणी दें