May 3, 2024 : 3:09 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

होंडा ने पावरफुल इंजन के साथ हॉर्नेट 2.0 को लॉन्च किया, 0 से 200 मीटर की दूरी 11.25 सेकंड मे पूरी कर लेगी

  • Hindi News
  • Tech auto
  • All New Honda Hornet 2.0 Launched In India: Check Price, Specs, Features, Etc.

नई दिल्ली4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

बाइक की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसकी डिलीवरी सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी।

  • बाइक की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है
  • इस बाइक में V आकार के LED हेडलैम्प दिए हैं, जो DRLs के साथ आते हैं

होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपनी न्यू बाइक होंडा हॉर्नेट 2.0 लॉन्च कर दी है। इस बाइक में 200cc का इंजन दिया है। साथ ही, इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,26,345 लाख रुपए है। बाइक की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसकी डिलीवरी सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी।

बाइक लॉन्चिंग इवेंट पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ, अत्सुशी ओगाटा ने कहा, “युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए हम होंडा हॉर्नेट 2.0 लेकर आए हैं। एडवांस टेक्नोलॉजी और थ्रिलिंग परफॉर्मेंस के चलते ये भारत में अपना बेंचमार्क सेट करने के लिए तैयार है।”

होंडा हॉर्नेट 2.0 का डिजाइन और फीचर्स

  • इस बाइक में V आकार के LED हेडलैम्प दिए हैं, जो DRLs के साथ आते हैं। इसमें बड़ा और मसक्यूलर फ्लूट टैंक दिया है, जिससे बाइक की खूबसूरती बढ़ जाती है। बाइक के मैकेनिकल पार्ट्स को ब्लैक शेड दिया है। वहीं, इसमें LED इंडिकेटर्स, LED टेल लाइट जैसे फीचर्स दिए हैं।
  • बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल पैनल दिया है, जिसमें स्पीड के साथ टेकोमीटर, फ्लूल इफीसियंसी, ऑटोमीटर, ट्रिप मीटर, सर्विस रिमायंडर जैसी कई डिटेल मिलेंगी। इसमें गियर पोजिशन, बैटरी वोल्डमीटर, इंजन स्टार्ट स्विच जैसी जानकारी भी दिखाई देगी।

होंडा हॉर्नेट 2.0 का स्पेसिफिकेशन

  • बाइक में 184cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। इसका टॉर्क 16.1 Nm है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 0 से 200 मीटर की दूरी को महज 11.25 सेकंड मे पूरी कर लेगी।
  • ये अपने सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक है जिसमें गोल्ड-कलर्ड इन्वर्टेड फॉक्स मोनो-शॉक के साथ दिए हैं। सेफ्टी और स्पीड ब्रेक के लिए इसके फ्रंट और रियर में डिस्क दिया है। इसमें सिंगल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया है।

होंडा हॉर्नेट 2.0 के कलर ऑप्शन

  1. पर्ल इगनीस ब्लैक
  2. मैट संगरिया रेड मेटैलिक
  3. मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक
  4. मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक

भारतीय बाजार में ये बाइक अपने सेगमेंट की उन बाइक को टक्कर दे सकती है जिसमें 180cc से लेकर 200cc तक का इंजन दिया है। इनमें TVS अपाचे RTR 200 4V, बजाज NS200 जैसी बाइक्स शामिल हैं।

0

Related posts

WhatsApp Mute Video Feature Works Like This, Know How To Use It

Admin

Safe Net Banking Tips: नेट बैंकिंग करते वक्त रहें अलर्ट, धोखाधड़ी से बचने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

News Blast

गूगल पर फिर से एंटीट्रस्ट का आरोप:ऐप स्टोर पर 30% कमीशन लेने पर फोर्टनाइट ऐप डेवलपर ने किया मुकदमा, 9 महीने पहले एंड्रॉयड सिस्टम को रोकने का लगा था आरोप

News Blast

टिप्पणी दें